आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बड़ा झटका लग सकता है। पिछले सीजन जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन से चर्चा में आने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोट के कारण आधा सीजन खेलने से चूक सकते हैं। पाटीदार को एड़ी में चोट लगी है और इसी वजह से उनका बाहर होना तय लग रहा हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज फिलहाल बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहा है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार को अगले तीन सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी गई है। इसके बाद उनका स्कैन किया जायेगा और तभी स्पष्ट हो पायेगा कि वह आगामी सीजन के दूसरे हिस्से में खेल पाएंगे या नहीं। युवा खिलाड़ी को आरसीबी का कैम्प ज्वाइन करने से पहली ही यह चोट आई और उन्हें अब अपनी आईपीएल टीम को ज्वाइन करने से पहले एनसीए से क्लीयरेंस प्राप्त करना होगा।
रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन किया था और इससे टीम को विराट कोहली से ओपन कराने का मौका मिला था। अगर पाटीदार चोटिल होकर आधा सीजन नहीं खेल पाते हैं तो टीम को अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करने पड़ सकते हैं।
रिप्लेसमेंट के रूप में आकर रजत पाटीदार ने मचाया था धमाल
आईपीएल 2022 से पहले हुए ऑक्शन में रजत पाटीदार अनसोल्ड रहे थे। हालाँकि सीजन के बीच में आरसीबी के लवनीत सिसोदिया चोटिल हो गए थे और उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में पाटीदार को चुना गया। युवा बल्लेबाज ने मौके को भुनाया और कुछ जबरदस्त पारियां खेली। उनकी सबसे बेहतरीन पारी एलिमिनेटर मुकाबले में आई थी, जहाँ उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। इसके बाद क्वालीफ़ायर 2 में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था। हालाँकि, उनकी टीम यह मुकाबला हार गई थी।