Rajat Patidar Big Statement : आईपीएल 2025 के बीच आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह आरसीबी टीम में चुने जाने के बावजूद वो खुश नहीं थे। रजत पाटीदार ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। पाटीदार के मुताबिक उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर टीम में चुना गया था और इसी वजह से वो उतने खुश नहीं थे। पाटीदार के मुताबिक अगर ऑक्शन में उन्हें चुना जाता तो फिर उन्हें ज्यादा खुशी मिलती।
रजत पाटीदार को आईपीएल 2022 के दौरान रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर आरसीबी में शामिल किया गया था। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे। हालांकि सीजन के दौरान लवनिथ सिसोदिया चोटिल हो गए थे और इसके बाद उनकी जगह आरसीबी ने रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था। इसके बाद वो आरसीबी का हिस्सा बने रहे और साल 2025 में उन्हें कप्तानी भी मिल गई।
रजत पाटीदार ने आरसीबी में अपने चयन की बताई पूरी कहानी
रजत पाटीदार के मुताबिक वो इस बात से खुश नहीं थे कि उन्हें किसी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुा गया था। उन्होंने आरसीबी पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा,
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मेरा चयन नहीं हुआ था। जब मैं 2021 में खेला था तो पहला हाफ इंडिया में था और दूसरा हाफ दुबई में था। उस सीजन मैंने तीन या चार मैच खेले थे। मुझसे कहा गया था कि आगे चांस मिलेंगे। हालांकि एबी डीविलियर्स चोटिल हो गए और मैं दूसरा हाफ नहीं खेल पाया। इसके बाद मेगा ऑक्शन हुआ और मुझे मैसेज आया कि तैयार रहो क्योंकि मेरा चयन होने वाला है। इसलिए मैं पूरी तरह से तैयार था। मुझे थोड़ी उम्मीद थी कि मुझे एक और चांस मिलेगा। इसके बाद मैंने इंदौर में लोकल मैच खेलने शुरु कर दिए। इसके बाद मुझे कॉल आया कि लवनिथ सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के रूप में मेरा चयन किया जा रहा है जो चोटिल हो गए थे। वो मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। जब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मेरा चयन हुआ तो मैं उतना खुश नहीं था। क्योंकि मैं रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में नहीं आना चाहता था। मुझे यह भी पता था कि मुझे टीम में जाते ही खेलने का मौका नहीं मिल जाएगा।