'हम पाकिस्तान के साथ कोई...,' पहलगाम हमले के बाद BCCI के उपाध्यक्ष ने PCB को दिया बड़ा झटका 

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Rajeev Shukla Reacts on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कम से कम 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए हैं। इस हमले के बाद से ही लोगों में तीव्र न्याय और जवाबदेही की मांग को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस घटना की निंदा की है और अपने विचार शेयर किए हैं।

Ad

हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे- शुक्ला

इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है और संकल्प लिया है कि भारत पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में शामिल नहीं होगा तथा ग्लोबल टूर्नामेंट में उनके खेलने का कारण आईसीसी है।

शुक्ला ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा, "हम पीड़ितों के साथ हैं और हम इसकी निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे। हम सरकार के फैसले के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन जब आईसीसी इवेंट की बात आती है, तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं। आईसीसी भी जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में जानता है।"

Ad

बता दें कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के कारण भारत ने 2012-13 के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में एक-दूसरे के साथ खेलती हैं। हाल ही में दोनों टीमों का आमना-सामना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ था।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत साइकिया ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की और कहा,

"पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा लगा है और वह दुखी है। बीसीसीआई की ओर से, इस जघन्य और कायरना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए, हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।"

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications