Paris Olympics 2024 Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारतीय हॉकी टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुआ। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में गजब का खेल दिखाते हुए ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में लगभग 43 मिनट तक टीम इंडिया एक खिलाड़ी की कमी के साथ खेली। लेकिन टीम इंडिया ने ब्रिटेन के खिलाड़ियों को काफी दबाव में रखा। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ स्टेडियम में बैठे ब्रिटेन के फैंस भी करते दिखे। अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला जर्मनी या अर्जेंटीना के साथ हो सकता है।
भारत के इस खिलाड़ी ने दिलाई सौरव गांगुली की याद
भारतीय हॉकी टीम ने आज क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी राजकुमार पाल ने टी-शर्ट उतारकर हवा में लहराकर फैंस को पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली की याद दिलाई। राजकुमार पाल ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए शूटआउट में गोल भी दागा था। सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज 2002 का फाइनल जीतने के बाद टी-शर्ट उतारकर हवा में लहराई थी। उनका यह जश्न का अंदाज आज भी चर्चा में रहता है।
भारत ने 4-2 से जीता मैच
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया। मैच के निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल ही कर पाईं थी। जिसके बाद मैच का रिजल्ट निकालने के लिए पेनल्टी शूटआउट किया गया। पेनल्टी शूटआउट में टीम इंडिया ने ब्रिटेन को 4-2 से मात दी। शूटआउट में टीम इंडिया ने 4 निशाने दागे और ब्रिटेन ने महज 2। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम इंडिया से अब एक फिर से भारतीय फैंस को पदक की उम्मीद है।
मेडल से एक कदम दूर टीम इंडिया
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम पदक जीतने से महज एक कदम दूर है। सेमीफाइनल में जीतने के साथ ही टीम इंडिया मेडल की दावेदार बन जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम अभी तक एक ही मैच हारी है।