Sourav Ganguly's biopic lead actor update: भारतीय क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स की अब तक बायोपिक बन चुकी है। कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म बनने की घोषणा हुई थी, लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि युवराज सिंह का किरदार कौन सा अभिनेता निभाएगा। वहीं, इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक आई थी, जिसमें क्रिकेटर का किरदार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
वहीं, साल 2021 में फिल्म निर्माता लव रंजन ने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की बायोपिक की घोषणा की थी, जिसके बाद से उनकी बायोपिक को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। बायोपिक के लिए कई बार लीड अभिनेता का नाम सामने आया है और अब एक बार फिर इसकी चर्चा हो रही है। खबरें हैं कि फिल्म निर्माता लव रंजन ने सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए अब एक एक्टर का नाम फाइनल कर लिया है।
सौरव गांगुली की बायोपिक से कट गया आयुष्मान खुराना का नाम?
सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर फिर से अटकलें लगने लगी हैं। दरअसल, साल 2021 में फिल्म डायरेक्टर लव रंजन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सौरव गांगुली की बायोपिक का ऐलान किया था। इसके बाद से सौरव गांगुली के किरदार के लिए कई अभिनेताओं के नाम सामने आए। कुछ समय पहले खबरें थीं कि सौरव गांगुली के किरदार में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना नजर आ सकते हैं। लेकिन कुछ समय बाद यह खबर आई कि आयुष्मान खुराना पंजाबी खानदान से हैं, जिसकी वजह से उनका नाम क्रिकेटर के किरदार निभाने की लिस्ट से हटा दिया गया है।
आयुष्मान खुराना के बाद इस किरदार के लिए बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी का नाम सामने आया था। वहीं अब सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए एक और अभिनेता का नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सौरव गांगुली की बायोपिक में न आयुष्मान, न ही प्रोसेनजीत चटर्जी, बल्कि बॉलीवुड के स्टार अभिनेता राजकुमार राव नजर आएंगे।
अब इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है इसका अंदाजा तभी पता लग पाएगा जब आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने आएगी। हालांकि, अभिनेता चाहे जो भी लेकिन फैंस के बीच दादा की बायोपिक को लेकर काफी क्रेज है।