Ramandeep Singh about KKR Franchise: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। जहां 22 मार्च, शनिवार को पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। इस पहले मैच में केकेआर की टीम के स्टार ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को भी इस मैच में मौका मिला था। हालांकि रमनदीप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने रमनदीप सिंह को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ रुपये की राशि में रिटेन किया था। केकेआर के इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी आईपीएल सैलरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी के प्रति अपनी वफादारी को बयां किया है।
रमनदीप सिंह का बड़ा खुलासा, दूसरी फ्रेंचाइजी से मिले थे बड़े ऑफर
जी हां... पंजाब के स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया कि उन्हें कई फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रूपये तक लगाने के ऑफर दिए थे। लेकिन उन्होंने जिस फ्रेंचाइजी ने भरोसा दिखाया, उसके प्रति वफादारी निभायी। रमनदीप ने साफ किया कि वो केकेआर को छोड़कर जाना नहीं चाहते थे। क्योंकि सबकुछ पैसा नहीं है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि जिस फ्रेंचाइजी ने मदद की, उन्हें वह छोड़ नहीं सकते और आपको पैसे के लिए उन्हें छोड़ना भी नहीं चाहिए। अगर वह केकेआर छोड़ने का फैसला लेते तो मेरे लिए कई फ्रेंचाइजी टीम ने रुचि दिखाई थी। उनसे कहा था कि अब तुम्हारे लिए 10 करोड़ तक की बोली लगाने को तैयार हैं। हालांकि मैने इसके बारे में सोचा भी नहीं, मेरे लिए यह था कि जिस फ्रेंचाइजी ने मेरा हाथ पकड़ा है, उसका पूरा साथ देना है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां मौका मिलना सबसे बड़ी बात है। जो फ्रेंचाइजी आपको बैक रही है, उसे लेकर ईमानदार रहना होगा।
मेरे लिए सबकुछ पैसा ही नहीं करता मैटर- रमनदीप सिंह
रमनदीप सिंह ने इसके बाद आगे कहा,
"मेरे लिए पैसा मैटर नहीं करता, कुछ प्लेयर्स हैं, जिनके लिए पैसा मैटर करता है। लेकिन जब आप किसी टीम के लिए 20 लाख रुपए में भी खेले हो, और अब आप कुछ पैसे के लिए टीम को छोड़ रहे हो, तो वह आपका कैरेक्टर बताता है। मेरे लिए कभी पैसा मैटर नहीं करता, मेरा लक्ष्य भारत के लिए खेलना है और भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है।"