Ramandeep Singh Debut for Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच बुधवार को सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल गया है।
जोहांसबर्ग में दोनो ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रमनदीप सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू का मौका दिया। इसके साथ ही रमनदीप सिंह भारत के 118वें टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी बने। इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप पहनायी।
रमनदीप सिंह को मिला टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां मेजबान टीम ने 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैचों में रमनदीप सिंह को मौका नहीं मिल सका, लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में उन्हें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान को बाहर कर टीम इंडिया में इंटरनेशनल क्रिकेट का मौका दिया गया। तो चलिए जानते हैं कौन हैं रमनदीप सिंह?
कौन है रमनदीप सिंह?
रमनदीप सिंह पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने इसी साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में अपनी खास छाप छोड़ी। वो एक बहुत की प्रभावशाली फील्डर होने के साथ ही कमाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उनमें बल्लेबाजी में बड़ी-बड़ी हिट्स लगाने के साथ ही उपयोगी मध्यम गति की गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। रमनदीप सिंह की बात करें तो उन्होंने अब तक 57 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें करीब 25 की औसत से 544 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 27 वर्षीय इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी से 8 से भी कम की इकोनॉमी से 16 विकेट भी झटके हैं। अब ये स्टार खिलाड़ी भारत के लिए अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।