SA vs IND, 3rd T20I Toss Update and Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला लिया है। प्रोटियाज टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव देखने को मिले। रमनदीप सिंह अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं।
उन्हें आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान पिछले दोनों मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, यही वजह रही कि उन्हें प्लेइंग 11 से ड्राप कर दिया गया। वहीं, रमनदीप गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी बढ़िया करते हैं।
टॉस जीतने के बाद प्रोटियाज कप्तान ने कहा, 'हम फिर से पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। विकेट अच्छा लग रहा है। अभी हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हम धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजों को पिच पर समय बिताने की जरूरत है और बहुत ज्यादा हताश नहीं होना चाहिए। हमें अपनी बल्लेबाजी क्रम पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि हम आज रात कुछ खास करेंगे।
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वो टॉस जीतकर बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह ठीक है। हमने पिछले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़को का माइंडसेट क्लीयर है और वो उसी तरह से परफॉर्म करना चाहते हैं। मैं इससे वास्तव में खुश हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं, बस स्पष्ट रहें, मैदान पर जाएं और खुद का आनंद लें। इन लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है।
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्ट्बस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमिलेन, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज और लूथो सिपामला।