IND vs SA: भारत की Playing 11 में हो एक बड़ा बदलाव, पूर्व क्रिकेटर ने बताई खास वजह

रमनदीप सिंह को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है (Photo Credit: X/@BCCI)
रमनदीप सिंह को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है (Photo Credit: X/@BCCI)

Aakash Chopra wants Ramandeep singh debut in 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार, 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में होना है। इस मैच से पहले सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पलटकवार करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने एक अहम सुझाव दिया है और वह चाहते हैं कि टीम इंडिया ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे। उन्होंने इसके पीछे बल्लेबाजी में गहराई की कमी का हवाला दिया।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए दोनों ही टी20 मैचों में भारतीय टीम में आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी में गहराई की कमी खली, खासतौर पर दूसरे मैच में टीम इंडिया को जल्दी-जल्दी झटके लग गए और फिर आखिरी के ओवरों में इसका नुकसान उठाना पड़ा। इसी वजह से आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि भारत अपनी बल्लेबाजी को बढ़ाए और रमनदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल करे।

रमनदीप सिंह को मिलना चाहिए तीसरे टी20 में डेब्यू का मौका - आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने तीसरे टी20 मैच में रमनदीप सिंह को खिलाने की मांग की। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि भारत को रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका देना चाहिए। मैं आपको बताता हूं क्यों। गेराल्ड कोएत्जी ने क्या किया? वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे लेकिन वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर आप पहले दो मैचों में भारत की स्थिति देखें तो आपने पहले मैच में 35 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जबकि दूसरे मैच में आखिरी पांच ओवर में 30-35 रन बनाए। रन कम बन रहे हैं क्योंकि अंत में कोई नहीं बचता है। लोअर ऑर्डर की कोई भूमिका नहीं है। आपके पास इतनी गहराई नहीं है। टी20 क्रिकेट में आपके पास 11वें नंबर के चार बल्लेबाज नहीं हो सकते। आपके पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो नंबर 8 पर अच्छी बल्लेबाजी करे। इसलिए मुझे लगता है कि रमनदीप सिंह को खेलना चाहिए।"

आपको बता दें कि रमनदीप सिंह एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ गेंदबाज भी हैं और फील्डिंग में भी जबरदस्त योगदान देते हैं। ऐसे में उनके आने से टीम इंडिया को तीनों ही विभाग में मजबूती मिल सकती है। इसी वजह से आकाश चोपड़ा ने उन्हें रवि बिश्नोई की जगह पर खिलाने का सुझाव दिया है, ताकि इससे अक्षर पटेल को भी गेंदबाजी में मौका मिल सकते और रमनदीप के आने से बल्लेबाजी में गहराई आ जाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications