IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे T20I में रहेगा बारिश का साया? जानिए Centurion के मौसम का हाल 

भारत को तीसरा T20I सेंचुरियन में खेलना है (Photo Credit: X/@BCCI, @ICC)
भारत को तीसरा T20I सेंचुरियन में खेलना है (Photo Credit: X/@BCCI, @ICC)

India vs South Africa 3rd T20I Centurion Weather Forecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज (13 नवंबर) सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाना है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम आत्मविश्वास से लबरेज होकर उतरेगी, क्योंकि उन्होंने दूसरे मैच में भारत को एक लो स्कोरिंग मैच में हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था लेकिन इसके बाद टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई। दक्षिण अफ्रीका ने केबरहा में खेले गए मैच में गेंदबाजी में कमाल किया और भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने आखिरी में अपनी टीम को जीत दिला दी।

Ad

भारत तीसरे टी20 मैच में वापसी करने और फिर से बढ़त हासिल करने के लिए बेताब होगा। भारतीय बल्लेबाजी पिछले मैच में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद, हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा गेंदों का सामना किया था। तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ही एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज थे जो डबल डिजिट का स्कोर बनाने में सफल रहे। अब सभी की नजर बुधवार को होने वाले मैच पर है। चलिए इस मैच से पहले हम आपको सेंचुरियन में आज मौसम कैसा रहने वाला है, उसके बार में बताते हैं।

Ad

आज सेंचुरियन में कैसा रहेगा मौसम?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे शुरू होगा। बुधवार के लिए मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए, AccuWeather के मुताबिक सुबह में ज्यादातर धूप होगी, बारिश की सिर्फ दो प्रतिशत ही संभावना है। दोपहर में धुप रहेगी और इस दौरान बारिश की संभावना एक प्रतिशत से कम होगी। क्षेत्र के लिए शाम के मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया है कि यह मुख्य रूप से स्पष्ट होगा, जिसमें बारिश की नौ प्रतिशत संभावना और 10 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत रहने की संभावना है। अगर हम रात के मौसम की स्थिति पर एक नज़र डालते हैं, तो देर रात तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस चरण के दौरान वर्षा की संभावना 46 प्रतिशत है, जबकि तूफान की भी 13 प्रतिशत संभावना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications