भारत को दूसरे टी20 में मिली करारी हार, वरुण चक्रवर्ती का जबरदस्त प्रदर्शन गया बेकार

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया (Photo Credit - @ProteasMenCSA/@BCCI)
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया (Photo Credit - @ProteasMenCSA/@BCCI)

South Africa Beats India, 2nd T20I : दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय काफी दबाव में थी। ऐसा लग रहा था कि मैच उनके हाथ से निकल जाएगा। हालांकि निचले क्रम में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जे ने धुआंधार बैटिंग कर टीम को आसानी से टार्गेट तक पहुंचा दिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 5 विकेट चटकाए लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पिछले मैच में धुआंधार शतक लगाने वाले संजू सैमसन इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। जबकि अभिषेक शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी केवल 4 ही रन बना सके। तिलक वर्मा ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह के पास इस मैच में बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था लेकिन वो केवल 9 रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या ने 45 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी पर ट्रिस्टन स्टब्स ने फेरा पानी

दक्षिण अफ्रीका ने भी इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान 66 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी नहीं टिक पा रहा था। उन्होंने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसी वजह से भारतीय टीम मैच में वापस आ गई। हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जे ने आठवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर टीम को 19 ओवर में ही टार्गेट तक पहुंचा दिया। ट्रिस्टन स्टब्स 41 गेंद पर 7 चौके की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि गेराल्ड कोएट्जे ने भी 9 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications