हम कहीं के नहीं रह जाएंगे...रमीज राजा ने अब भारत पर लगाया एक और बड़ा आरोप

रमीज राजा ने भारत पर साधा निशाना
रमीज राजा ने भारत पर साधा निशाना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) लगातार भारत पर हमलावर हैं। अब उन्होंने देश की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा है। रमीज राजा ने कहा है कि बीजेपी क्रिकेट में पाकिस्तान को अलग-थलग करने का प्रयास कर रही है।

रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। इंग्लैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से मिली शिकस्त के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त किए जाने के बाद रमीज राजा ने कई मुद्दों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

भारत क्रिकेट में पाकिस्तान को अलग-थलग करना चाहता है - रमीज राजा

वहीं अब एक बार फिर उन्होंने एशिया कप विवाद को लेकर भारत पर निशाना साधा है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

दुर्भाग्य से भारत में इस वक्त बीजेपी का माइंडसेट चल रहा है। मैंने अपने समय पाकिस्तान जूनियर लीग और पाकिस्तान वुमेंस लीग का ऐलान किया था ताकि पीसीबी खुद पैसे बना सके। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फायदा होता और हमें आईसीसी की फंडिंग पर निर्भर नहीं रहना होता। आईसीसी में ज्यादा पैसे भारत से आते हैं और इसी वजह से हमारी आजादी का हनन होता है। अगर भारत का माइंडसेट ये है कि पाकिस्तान को अलग-थलग करना है तो फिर हम ना यहां के रहेंगे और ना वहां के रहेंगे।

इससे पहले रमीज राजा ने ये भी कहा था कि उनके समय में पाकिस्तान ने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया था और भारत को ये बात हजम नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा था कि

सफेद गेंद की क्रिकेट में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। हमने एशिया कप का फाइनल खेला और भारत उसमें नहीं पहुंच पाया। एक बिलियन डॉलर इंडस्ट्री हमसे पीछे रह गई। इसके बाद वहां तोड़-फोड़ हुई। उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर, सेलेक्शन कमेटी सबको निकाल दिया और कप्तान बदल दिया।'

Quick Links