एशिया कप (Asia Cup 2023) में श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को चाहिए कि वो भारत के खिलाफ पिछली हार को भुला दें और सोशल मीडिया और टीवी तो बिल्कुल भी ना देखें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एकजुट होने की जरूरत है।
पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में भारत से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी। अगर पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो फिर इंडिया और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला हो सकता है। हालांकि अभी तक के एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार भी फाइनल मैच नहीं खेला गया है।
पाकिस्तान को पूरी तरह से एकजुट होने की जरूरत है - रमीज राजा
वहीं रमीज राजा ने पाकिस्तानी टीम को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर किसी को स्पेशल प्रैक्टिस चाहिए तो वो कर सकते हैं। पूल में जाइए और रिलैक्स कीजिए। सोशल मीडिया और टीवी मत देखिए। वहां पर कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा होगा क्योंकि पूरा पाकिस्तान इस वक्त काफी निराश है। पूरी तरह से एकजुट हो जाइए, क्योंकि भारत के खिलाफ हारने के बाद एक दूसरे पर उंगली उठती है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि बाबर आजम ने इस टीम को काफी अच्छी तरह से एकजुट किया है और उनका काम है कि खिलाड़ियों के अंदर वो विश्वास जगाएं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ मैच में 228 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। ये वनडे क्रिकेट में उनकी दूसरी सबसे बड़ी हार है और भारत के खिलाफ सबसे बड़ी हार है।