रमीज राजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रमीज राजा ने अंपायर पर सवाल उठाए हैं
रमीज राजा ने अंपायर पर सवाल उठाए हैं

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रमीज राजा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि पाकिस्तान के पास टेस्ट के ज्यादा प्लेयर ही नहीं हैं और इसी वजह से टीम को लिमिटेड संसाधनों से काम चलाना पड़ रहा है।

दरअसल पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है। रावलपिंडी और मुल्तान में खेले गए टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की थी। पहला टेस्ट मेहमान टीम ने 74 रनों से जीता था और दूसरे मैच में 26 रनों से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली। अब कराची में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

साउद शकील अगर गलत आउट ना दिए गए होते तो हम मैच जीत जाते - रमीज राजा

रमीज राजा ने कराची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर साउद शकील को मुल्तान टेस्ट मैच में गलत आउट नहीं दिया गया होता तो पाकिस्तान वो मैच जीत जाता। उन्होंने कहा,

टेस्ट क्रिकेट का हमारा पूल काफी लिमिटेड है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड में डेब्यू करें और जितने भी प्लेयर्स ने डेब्यू किया उन्होंने खराब नहीं खेला। हमने देखा कि साउद शकील ने कितनी बेहतरीन बल्लेबाजी की। अगर उन्हें वो कैच आउट नहीं दिया जाता तो हम वो टेस्ट मैच जीत भी सकते थे। अगर आखिरी के पांच बल्लेबाज 10-15 रन बनाने की कोशिश करें तो हमारे अंदर काफी सुधार हो सकता है। जब आप लगातार दो मैच हार जाते हैं तो फिर कई निगेटिव चीजें निकलकर सामने आती हैं। हालांकि इस टीम में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला है और इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now