पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने हाल ही में भारत के खिलाफ दिए गए अपने सख्त बयानों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत ने जिस तरह का रवैया अपनाया था उसी वजह से उन्हें भी इस तरह का रुख अख्तियार करना पड़ा।
दरअसल भारतीय टीम ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने से मना कर दिया था। भारतीय बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने भारत के खिलाफ काफी बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो हमारी टीम भी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी। उन्होंने वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की धमकी दी थी। इसके अलावा रमीज राजा ने ये भी कहा था कि वो भारत के बिना एशिया कप का आयोजन करा लेंगे।
हालांकि अब रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। चेयरमैन पद से बर्खास्त किए जाने के बाद रमीज राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कई मुद्दों को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ अपने बयान का भी जिक्र किया और बताया कि उन्होंने ऐसी बातें क्यों कही थीं।
बिना किसी बातचीत के मेजबानी के अधिकार छीने गए - रमीज राजा
रमीज राजा ने कहा 'ये डील थी कि पाकिस्तान एशिया कप को होस्ट करेगा। ऐसे में बिना किसी मीटिंग और बातचीत के वो अधिकार छीन लेना सही नहीं है। एशिया कप के किसी सदस्य को भी इस बारे में नहीं पता था। जब भी कोई देश बॉस बनने की कोशिश करता है तब फिर दिक्कतें आती हैं। तब हमने भारत के खिलाफ एक स्टैंड लिया और भारत में इस तरह से नहीं दिखाया जाएगा।'