मैं होता तो वसीम अकरम और वकार यूनिस को बैन कर देता, रमीज राजा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

रमीज राजा ने पूर्व दिग्गजों को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया
रमीज राजा ने पूर्व दिग्गजों को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से हाल ही में बर्खास्त किए गए रमीज राजा (Ramiz Raja) ने दो पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद अगर वो होते तो वसीम अकरम और वकार यूनिस को बैन कर देते।

दरअसल जस्टिस कय्यूम की रिपोर्ट में वसीम अकरम और वकार यूनिस का नाम मैच फिक्सिंग में आया था। इसके बाद वसीम अकरम को कप्तानी से हटा दिया गया था और उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया था। वहीं इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद वकार यूनिस के ऊपर भी फाइन लगाया गया था। हालांकि उसके बाद इन दोनों दिग्गजों की वापसी भी हुई। वकार यूनिस दो बार टीम के हेड कोच रहे।

मेरे हाथ में होता तो मैं सबको हमेशा के लिए सस्पेंड कर देता - रमीज राजा

हालांकि रमीज राजा का कहना है कि अगर उनके हाथ में पावर होती तो वो इन दोनों ही गेंदबाजों को हमेशा के लिए बैन कर देते। पाकिस्तान में समा टीवी से बातचीत में रमीज राजा ने कहा,

मेरे हिसाब से किसी को भी वापस आने का मौका नहीं मिलना चाहिए था। अगर वसीम अकरम का नाम उसमें था और वो सही से सहयोग नहीं कर रहे थे तो ये बोर्डलाइन केस था। अगर मुझे फैसला लेना होता तो उस वक्त मैं उन्हें हमेशा के लिए बैन कर देता। आप उनको सिस्टम में लेकर आए। मैं उस वक्त पावर में नहीं था। हमें उनके साथ खेलने और काम करने के लिए कहा गया। किसी को नहीं पता था कि इस मामले को कैसे सुलझाना है। इसमें कई सारे लोग शामिल थे। मुझे नहीं पता कि उस वक्त क्या मजबूरियां थीं।

रमीज राजा ने ये भी कहा कि मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट को लेकर भी इनका यही रवैया रहता।

Quick Links

App download animated image Get the free App now