भारत में इंडियन टीम के बाद सबसे ज्यादा पाकिस्तान को ही देखा जाता है, पीसीबी चीफ का चौंकाने वाला बयान

रमीज राजा ने भारत को लेकर एक बार फिर दिया बयान
रमीज राजा ने भारत को लेकर एक बार फिर दिया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा ने भारत को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत हमसे क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है तो ना खेले, उनके बिना भी हमने कई सालों तक सर्वाइव किया है। रमीज राजा के मुताबिक वो इसलिए चाहते हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच हो क्योंकि भारत में भी लोग पाकिस्तान को काफी पसंद करते हैं और इंडियन टीम के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम वही है।

कुछ दिनों पहले ही रमीज़ राजा ने धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन नहीं हुआ तो वह टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने जोर देकर कहा है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। शाह ने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट के लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू की आवश्यकता है।

पाकिस्तान खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग भारत में काफी है - रमीज राजा

रमीज राजा बीसीसीआई सचिव के इस बयान का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा। अब इसको लेकर उन्होंने एक और बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रमीज राजा ने कहा,

मेरे हिसाब से ये भारत सरकार की पॉलिसी है और मुझे नहीं पता है कि वो आएंगे या नहीं आएंगे। एशिया कप से फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। मैं तो चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हों। मुझे फैंस पसंद हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ब्रांड बन गया है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग भारत में भी है। मुझे पता है कि भारत में भारत के बाद पाकिस्तान दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टीम है। हम तो खेलना चाहते हैं लेकिन भारत नहीं खेलना चाहता है। हमने कई सालों तक बिना भारत के सर्वाइव किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now