भारत को ये हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे निकल गया...रमीज राजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रमीज राजा ने भारत को लेकर दिया तीखा बयान
रमीज राजा ने भारत को लेकर दिया तीखा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बार फिर से भारत पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के परफॉर्मेंस की तुलना की है। रमीज राजा के मुताबिक भारत को ये हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान ने उनसे इतना अच्छा कैसे खेला और इसी वजह से उन्होंने काफी बदलाव अपने सिस्टम में किए।

Ad

दरअसल रमीज राजा जब पीसीबी के चेयरमैन थे तब पाकिस्तान ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला। भारतीय टीम इन दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। हालांकि इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जरूर पाकिस्तान को हराया लेकिन टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई।

भारतीय टीम का परफॉर्मेंस पाकिस्तान से खराब रहा - रमीज राजा

रमीज राजा के मुताबिक भारत को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि पाकिस्तान उनसे कैसे आगे निकल गया। उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

सफेद गेंद की क्रिकेट में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। हमने एशिया कप का फाइनल खेला और भारत उसमें नहीं पहुंच पाया। एक बिलियन डॉलर इंडस्ट्री हमसे पीछे रह गई। इसके बाद वहां तोड़-फोड़ हुई। उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर, सेलेक्शन कमेटी सबको निकाल दिया और कप्तान बदल दिया।'

वहीं रमीज राजा से जब खुद को पीसीबी चीफ पद से बर्खास्त किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

ये ऐसा ही है जैसे फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के बावजूद फ्रांस अपने सारे बोर्ड को निकाल दे।

आपको बता दें कि रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। इंग्लैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से मिली शिकस्त के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त किए जाने के बाद रमीज राजा ने कई मुद्दों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications