रमीज़ राजा के बदले तेवर, पीसीबी से हटते ही भारत की याद आई, दिया हैरान करने वाला बयान

Pakistan v England - Second Test Match: Day Two
रमीज राजा ने तारीफ के शब्द इस्तेमाल किये हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख के रूप में रमीज़ राजा (Ramiz Raja) का कार्यकाल घर में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की टेस्ट सीरीज में हार के बाद अचानक समाप्त हो गया। अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के इस्तीफे के बाद रमीज़ राजा का पद जाने के आसार भी थे। हालांकि वह काफी समय तक बने रहे लेकिन अब उनको हटा दिया गया है।

भारत और बीसीसीआई को लेकर रमीज़ राजा की तरफ से कई तीखी बातें देखने को मिली थी। एशिया कप पाकिस्तान में नहीं खेलने के निर्णय पर भारत की आलोचना भी उनकी तरफ से की गई। इन सब बातों के बाद अब उन्होंने एक बार फिर से भारत के लिए बयान दिया है लेकिन इस बार वह सकारात्मक दिखे।

अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज़ राजा ने कहा कि मुझे भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों से बहुत सम्मान मिला है। मैंने वर्षों तक भारत में रहते हुए आनन्द उठाया है। मुझे एक कमेंटेटर के रूप में और एक क्रिकेटर के रूप में भारत से बहुत प्यार मिला है। भारत ने सोचा था कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हो सकता है। भारत बिना किसी चर्चा के एशिया कप से हट गया जो दर्दनाक था। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया।

गौरतलब है कि रमीज़ राजा ने कहा था कि अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? हमारा स्टैंड साफ है: अगर भारतीय टीम यहां आती है तो हम वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं तो हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं। हालांकि अब पीसीबी को नजम सेठी के रूप में नए अध्यक्ष मिल गए हैं। देखना होगा कि उनकी तरफ से एशिया कप को लेकर क्या प्रतिक्रिया आती है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment