भारत (India) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की रणनीति को लेकर रमीज राजा ने बयान दिया है। रमीज राजा ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट करने की रणनीति में बाबर आजम के साथ मैं था। रमीज राजा ने बाबर आजम के साथ हुई बातचीत का खुलासा भी किया है। पाकिस्तान ने मैच में भारत को हरा दिया था।
बीबीसी को दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में रमीज राजा ने कहा कि मैंने बाबर आजम को भारत के खिलाफ प्लान के बारे में पूछा था। मैं समझता हूं लेकिन भारत भी क्रिकेट विश्लेषण का इस्तेमाल करेगा और फिर वे आपके खिलाफ भी एक चाल चलेंगे।
राजा ने कहा कि बाबर ने मुझे भारत के खिलाफ रणनीति होने की बात कही थी। मैंने उन्हें यह कहा कि रोहित को सिंगल मत लेने दो और स्ट्राइक पर रखो। उनको शाहीन अफरीदी से 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली इनस्विंग गेंद फेंकने को कहो। आप उनको आउट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को यॉर्कर लेंथ की गेंद से आउट किया था। वह पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल के लिए भी शाहीन अफरीदी ने इसी तरह की गेंद का इस्तेमाल किया और उनको क्लीन बोल्ड आउट किया। यहाँ से भारतीय टीम दबाव में आ गई और रन भी नहीं बने।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
भारतीय टीम को इस मैच में हार का खामियाजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होकर भुगतना पड़ा। भारतीय टीम अगले मैच में न्यूजीलैंड से भी हार गई और फिर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने से वंचित होना पड़ा।