पाकिस्तान को 2025 में होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी की मेजबानी मिली है। ऐसे में बहस शुरू हो गई है कि क्या पाकिस्तान में खेलने के लिए भारतीय टीम जाएगी। इस बीच पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रमीज राजा ने कहा कि आईसीसी इवेंट पाकिस्तान में होने पर भारतीय टीम पीछे नहीं हट सकती। एक वर्चुअल प्रेस वार्ता में रमीज राजा ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज मिलना मुश्किल है लेकिन त्रिकोणीय सीरीज कभी भी हो सकती है। जहां तक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की बात है तो इससे बाहर होना आसान नहीं है। क्योंकि उस स्थिति में दबाव होता है। इन सभी चीजों को बोर्ड के सामने पेश किया जाता है और मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।रमीज राजा ने सौरव गांगुली के साथ बातचीत के मुद्दे पर कहा कि हमने कई चीजों के बारे में बात की है और इस पर भी बातें हुई है कि हम कैसे वर्ल्ड क्रिकेट को आगे लेकर जा सकते हैं। सभी के लिए फायदा होना चाहिए। क्रिकेटर ही इन पदों पर बैठे हुए हैं और एक बॉन्ड होने पर बातचीत आसान हो जाती है। जब तक राजनीतिक बाधाएं होती हैं, यह आसान नहीं होगा। चीजें आगे भी नहीं बढ़ पाएंगी। ICC@ICCAre you ready for the best-ever decade of men’s white-ball cricket?Eight new tournaments announced 🔥14 different host nations confirmed 🌏Champions Trophy officially returns 🙌icc-cricket.com/news/23546825:52 AM · Nov 16, 2021332234286Are you ready for the best-ever decade of men’s white-ball cricket?Eight new tournaments announced 🔥14 different host nations confirmed 🌏Champions Trophy officially returns 🙌icc-cricket.com/news/2354682 https://t.co/uwQHnna92Fउल्लेखनीय है कि आईसीसी इवेंट्स के अगले सर्कल के कार्यक्रम में पाकिस्तान को भी एक टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 2025 में होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए राहत की बात कही जा सकती है। पिछले कई सालों से वहां आईसीसी का बड़ा इवेंट आयोजित नहीं हुआ है। भारत को भी तीन इवेंट की मेजबानी का अधिकार मिला है। इसमें वनडे, टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियन ट्रॉफी शामिल है। देखना होगा कि क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कब तक कड़वाहट रहती है।