"पाकिस्तान में 50 से 60 पिचों को फिर से बनाएंगे," पीसीबी अध्यक्ष का बयान

रमीज़ राजा ने रावलपिंडी पिच पर प्रतिक्रिया दी है
रमीज़ राजा ने रावलपिंडी पिच पर प्रतिक्रिया दी है

रावलपिंडी में पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर पीसीबी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर जारी करते हुए कहा कि अभी आने वाले दिनों में काफी क्रिकेट बाकी है और फैन्स को चिंता नहीं करनी चाहिए।

रमीज़ राजा ने कहा कि मैं पूरी तरह से समझता हूं कि ड्रॉ टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा प्रचार नहीं हो सकता। पांच दिन में परिणाम आ जाना चाहिए था और इन दिनों 90 फीसदी टेस्ट मैचों का परिणाम मिलता है। पहली बात यह है कि जब मैंने पीसीबी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला, तो पिचों को लेकर मेरे बयानों ने सुर्खियाँ बटोरी, उस समय मैंने कहा कि पिचों को बड़े पैमाने पर फिर से बनाने की जरूरत है।

पीसीबी अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब मैं सितंबर में आया था, तब क्रिकेट का सीजन चल रहा था और एक पिच तैयार करने में लगभग पांच से छह महीने लग जाते थे। ऑफ-सीजन आप (अंतर) देखेंगे क्योंकि हम ऑस्ट्रेलिया से मिट्टी ला रहे हैं। यहां हम प्रयोग भी कर रहे हैं और मिट्टी विशेषज्ञों के माध्यम से कुछ मिट्टी तैयार की है। हम पूरे पाकिस्तान में 50 से 60 पिचों को फिर से तैयार करेंगे। हम ऐसा तब करेंगे जब हमारा सीजन मार्च-अप्रैल में बंद हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रावलपिंडी टेस्ट मैच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं था। चार दिनों के खेल में महज 11 बल्लेबाज आउट हुए थे। बल्लेबाजों ने रन भी आसानी से बनाए। पाकिस्तान की तरफ से दोनों पारियों में कुल 4 शतकीय पारियां देखने को मिली थी। ऐसे में पिच पर सवाल उठे। फैन्स के अलावा पूर्व क्रिकेटरों की तरफ से भी आपत्ति देखने को मिली।

Quick Links