'शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी से रोहित शर्मा की याद दिलाते हैं'

Australia v India: 4th Test: Day 5
Australia v India: 4th Test: Day 5

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। प्रतिक्रियाओं के इस दौर में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) का नाम भी शामिल हो गया है। रमीज राजा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी को लेकर बयान देते हुए कहा कि वह रोहित शर्मा की याद दिलाते हैं।

द क्विंट से बातचीत में राजा ने कहा कि आईपीएल के आधार पर शुभमन गिल को नहीं आंकना चाहिए। उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है और विकेट के चारों तरफ वह शॉट लगाते हैं। उनको समर्थन की आवश्यकता है। मुझे संदेह है कि भारत जैसे देश में संसाधन ज्यादा हो, तो युवाओं को पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं।

रमीज राजा का पूरा बयान

उन्होंने कहा कि गिल मुझे रोहित शर्मा के शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले मैंने रोहित शर्मा को पाकिस्तान में खेलते हुए देखा था। कुछ गेंदें कभी-कभी आपकी महानता का परिचय देती हैं।

Australia v India: 4th Test: Day 2
Australia v India: 4th Test: Day 2

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम के 15 नामों में शुभमन गिल को शामिल किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतर क्रिकेट का प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा भारत के लिए ओपन करेंगे।

शुभमन गिल ने भारत के इंट्रास्क्वाड अभ्यास मैच में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए 85 रनों की पारी खेली थी। इससे कहा जा सकता है कि गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। देखना होगा कि इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा उनके साथ दूसरे छोर पर खेलेंगे, तो निश्चित रूप से उनका हौसला बढ़ेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन