रमीज राजा ने इंडिया-पाकिस्तान मैच देखने का प्रस्ताव ठुकराया, कहा मेरी लड़ाई हो जाती है

Nitesh
रमीज राजा ने कहा कि मैं स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देखूंगा
रमीज राजा ने कहा कि मैं स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देखूंगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T2- World Cup) मुकाबला स्टेडियम में जाकर देखने से इंकार दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अपने गुस्से को कंट्रोल में नहीं रख पाते हैं और उनकी लड़ाई हो जाती है।

दरअसल हाल ही में जब एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था तो रमीज राजा एक भारतीय पत्रकार से उलझ गए थे। पत्रकार के सवाल पूछने पर रमीज राजा नाराज हो गए थे और उस पत्रकार का मोबाइल तक छीन लिया था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।

इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला है। ये मैच दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। रमीज राजा को ये मैच देखने के लिए इन्वाइट किया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

वहां पर मेरी लोगों के साथ लड़ाई हो जाती है - रमीज राजा

समा टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मैं भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच जाकर नहीं देखूंगा क्योंकि मैच देखने के लिए मेरे पास वो टेंपर नहीं है। मैं इमोशनली काफी जुड़ा हुआ होता हूं और इसी वजह से मैच देखने नहीं जाता क्योंकि वहां पर लोगों के साथ मेरी लड़ाई हो जाती है। कई सारे लोगों ने मुझसे मैच देखने के लिए कहा लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं घर पर बैठकर मैच देखूंगा।'

रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम की कमियों पर भी बात की। उन्होंने कहा 'मुझे पता है कि मिडिल ऑर्डर में काफी सारी दिक्कतें हैं। बड़े मौकों पर टीम फंस जाती है लेकिन ये ऐसी समस्या नहीं है जिसे दूर ना किया जा सके। दूसरी टीमों की तरह पाकिस्तान के पास भी वर्ल्ड कप जीतने का चांस है। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतने के लिए जा रही है, ना कि रनर-अप बनने के लिए।'

Quick Links