50 रन बनाकर आउट होने वाले खिलाड़ी को टीम से करो बाहर, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

India Cricket WCup
पाकिस्तान टीम की बैटिंग पर रमीज राजा ने साधा निशाना

पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप (World Cup) में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से टीम की काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने टीम के बल्लेबाजों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वनडे टीम में अब ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो टी20 की तरह खेल सकें। इसके अलावा उन्होंने उन प्लेयर्स को ड्रॉप करने की बात कही है जो 50 रन बनाकर आउट हो जाते हैं।

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के 260 रन तक 9 विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि जैसे पाकिस्तान की टीम ये मुकाबला जीत लेगी लेकिन आखिर में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की। इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें काफी कम रह गई हैं। टीम अब लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

वनडे में टी20 के प्लेयर्स लाने होंगे - रमीज राजा

रमीज राजा के मुताबिक पाकिस्तान की टीम में आक्रामकता की कमी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अब टी20 के प्लेयर्स को वनडे में खिलाना होगा। थोड़ा सा मूड बदलना पड़ेगा और स्पीड का तड़का थोड़ा सा देना पड़ेगा। फील्डिंग बेहतर करनी पड़ेगी और गेंदबाजी नए गेंद से काफी बेहतर करनी होगी। इसी तरह से बल्लेबाजी में अगर कोई 50 रन बनाकर आउट हो जाए और अगर वो ये चीज दो बार करे तो फिर उसे वार्निंग देकर टीम से ड्रॉप कर देना होगा। क्योंकि ऐसे बल्लेबाज ओवर्स भी खाते हैं, टाइम भी लेते हैं, इनिंग संभालते भी हैं और आखिर में इनिंग का बेड़ागर्क भी कर देते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment