पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कोच मिकी आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का डायरेक्टर बनाए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई है। पीसीबी के इस फैसले से पूर्व चेयरमैन रमीज राजा बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने मिकी आर्थर की नियुक्ति के लिए पीसीबी चीफ नजम सेठी पर निशाना साधा है।
मिकी आर्थर की अगर बात करें तो वो 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तान टीम के हेड कोच थे। उनकी कोचिंग में ही पाकिस्तान की टीम टी20 क्रिकेट में नंबर वन बनी थी। इसके अलावा 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। पाकिस्तान टीम से जाने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक श्रीलंका टीम के साथ हेड कोच के तौर पर काम किया और इस वक्त वो काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
रमीज राजा को हटाए जाने के बाद जब नजम सेठी पीसीबी के चेयरमैन बने तभी से ये कयास लगाए जाने लगे कि मिकी आर्थर को दोबारा पाकिस्तान का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि मिकी आर्थर ने डर्बीशायर के साथ अपने लगाव का हवाला देते हुए इससे इंकार कर दिया था और उसी वजह से उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। हालांकि आर्थर पाकिस्तान टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे और वो ऑनलाइन कोचिंग देंगे।
रमीज राजा ने नजम सेठी पर साधा निशाना
रमीज राजा ने इस पर सवाल उठाए कि टीम से दूर रहकर कैसे मिकी आर्थर पाकिस्तान टीम को गाइड कर पाएंगे। क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
पाकिस्तान क्रिकेट को रन करने के लिए किसी कोच या डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की नियुक्ति पहली बार इस तरह से हुई है। उनका पहला काम तो अपनी काउंटी टीम के साथ रहेगा और उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट उनकी लिस्ट में है। ये काफी हैरानी वाला फैसला है। इस वक्त जो पीसीबी चेयरमैन हैं उन्हें क्रिकेट की समझ ही नहीं है। वो क्लब मैच में भी प्लेइंग इलेवन नहीं बना पाएंगे। अब वो पाकिस्तान क्रिकेट चला रहे हैं और 12 लाख रुपए मंथली सैलरी ले रहे हैं।