पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पर निशाना साधा है। उन्होंने शोएब अख्तर के बड़ा सुपरस्टार होने पर सवाल उठाए हैं। रमीज राजा के मुताबिक शोएब अख्तर को भारत के पूर्व क्रिकेटरों से सीखना चाहिए कि सार्वजनिक तौर पर कैसे बात की जाती है।
दरअसल शोएब अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम की इंग्लिश पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बाबर आजम सही तरह से बोल नहीं पाते हैं और इसी वजह से एक बड़ा ब्रांड नहीं बन पा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने रमीज राजा पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि पीसीबी का चेयरमैन बनने के बाद रमीज राजा एक्सपोज हो गए हैं।
अब रमीज राजा ने शोएब अख्तर पर पलटवार किया है। उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर कहा 'कई लोग गलतफहमी में सुपरस्टार होते हैं। हर एक को ये यही कहते हैं। कामरान अकमल को भी इन्होंने यही कहा था। ये जो ब्रांड की बात करते हैं, पहले एक अच्छा इंसान बनिए उसके बाद ब्रांड बना जाता है। हमारे कुछ पूर्व क्रिकेटर अपनी इस तरह की बातों से पाकिस्तान के ब्रांड को नीचे गिराते हैं और इसी वजह से पाकिस्तान की क्रिकेट नीचे चली गई है।'
भारत में कोई भी पूर्व क्रिकेटर किसी के बारे में कुछ नहीं कहता है - रमीज राजा
रमीज राजा ने आगे कहा 'इंडिया में कभी ऐसा नहीं होता है कि सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ भला-बुरा कहा हो, या सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के बारे में कमेंट किया हो। ये केवल पाकिस्तान में होता है कि जिसका काम है उसे करने नहीं दिया जाता है।'
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने ये भी कहा था कि 2002 में कप्तानी का ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया था।