इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की रणनीति अच्छी नहीं रही। रमीज राजा के मुताबिक पाकिस्तान टीम के पास टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन प्लानिंग अच्छी नहीं रहती है और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान जब पहले बैटिंग करती है तब ज्यादा कंट्रोल में रहती है। क्योंकि टार्गेट डिफेंड करते समय गेंदबाजों को ये पता रहता है कि उन्हें कितने रन बचाने हैं और फिर वो पूरे जोश और जज्बे के साथ खेलते हैं। टीम की फील्डिंग तब काफी अच्छी रहती है और उनके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। पाकिस्तान टीम को इस मुकाबले में दो लेग स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए था जैसा इंग्लैंड ने किया। इससे टीम के विकेट लेने के चांस बढ़ जाते। यही वजह है कि पाकिस्तान टैलेंट की वजह से नहीं बल्कि अपनी खराब रणनीति की वजह से मात खा जाता है। फील्डिंग एक बार फिर इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही।
बाबर आजम ने भी पाकिस्तान की हार को लेकर बयान दिया
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब आखिरी मैच में सीरीज का फैसला होगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि उनकी टीम को इस मुकाबले में क्यों हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तान ने 30 रन अतिरिक्त दे दिए और इसी वजह से इंग्लैंड बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा टीम की बैटिंग भी अच्छी नहीं रही।