पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड रमीज़ राजा ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर बयानबाजी की है। उन्होंने इस बार आईसीसी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। रमीज़ राजा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईसीसी दबाव में काम कर रही है और कुछ बोलती भी नहीं है।
पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं होने पर आईसीसी की तरफ से कुछ नहीं किया गया है। आईसीसी सिर्फ देखती रही है और कुछ नहीं बोलती। आईसीसी की फंडिंग ज्यादातर भारत से ही होती है, ऐसे में वे कुछ नहीं करते और अपने पद के साथ समझौता ही करते हैं। रमीज़ राजा ने यह भी कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट के अन्य बोर्ड साथ आकर काम करेंगे तभी यह मामला ठीक हो जाएगा। पाकिस्तान को भी एक संकल्प के साथ काम करना होगा।
गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना किया है। अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप होना है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि टीम इंडिया वहां खेलने के लिए नहीं जाएगी। पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराना चाहिए। इसके बाद से रमीज़ राजा की तरफ से कई तरह के बयान देखने को मिल रहे हैं।
पाकिस्तान से हर दो दिन बाद बयानबाजी देखने को मिल रही है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से ऐसा कुछ नहीं देखा गया है। भारतीय बोर्ड के किसी भी पधाधिकारी ने जय शाह के बयान के बाद एशिया कप को लेकर कोई बात नहीं कही। एशिया कप के बारे में निर्णय एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में होना है। देखना होगा कि एशिया कप को लेकर बीसीसीआई की तरफ से क्या रुख अपनाया जाएगा। पाकिस्तान ने भी धमकी दी है कि वे भी वर्ल्ड कप में खेलने नहीं आएँगे।