अगर पाकिस्तान सिक्योरिटी की वजह से भारत में खेलने से मना कर दे तो...रमीज राजा का चौंकाने वाला बयान

रमीज राजा ने बीसीसीआई को दी धमकी
रमीज राजा ने बीसीसीआई को दी धमकी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और बोर्ड्स को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा की तरफ से लगातार बयान सामने आ रहे हैं। जबसे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं जाएगी तबसे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है और लगातार बयानबाजी हो रही है। अब इसी कड़ी में पीसीबी चीफ रमीज राजा ने एक और प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये पूरा विवाद बीसीसीआई ने शुरू किया है। अगर पाकिस्तान की सरकार ये कह दे कि सुरक्षा कारणों की वजह से हमारी टीम वहां खेलने नहीं जाएगी तब क्या होगा ?

कुछ समय पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। इसके जवाब में पीसीबी चीफ रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे।

इस डिबेट की शुरूआत बीसीसीआई ने ही की थी - रमीज राजा

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान रमीज राजा ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया कि उन्होंने ये सारा विवाद खड़ा किया है। रमीज राजा ने कहा,

क्या होगा अगर पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों की वजह से भारत जाने की अनुमति ना दे। इस डिबेट की शुरूआत बीसीसीआई ने ही की थी। हमें उसका जवाब देना था। टेस्ट क्रिकेट को इंडिया vs पाकिस्तान मैचों की जरूरत है। आपने देखा कि एमसीजी में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 90 हजार फैंस आए थे। मैं आईसीसी से थोड़ा निराश हूं। उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं। दोनों ही देश एक दूसरे से केवल आईसीसी इवेंट्स या फिर एशिया कप में ही खेलते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now