पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल का दौर चल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) को अचानक चेयरमैन पद से हटा दिया गया और उनकी जगह नजम सेठी को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं नजम सेठी ने कहा है कि भले ही रमीज को पीसीबी चेयरमैन पद से हटाया गया है लेकिन उन्हें कमेंट्री से नहीं रोका जाएगा।
इंग्लैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से मिली शिकस्त के बाद रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह नजम सेठी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है जो इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। पीसीबी चेयरमैन बनने से पहले रमीज राजा कमेंट्री भी करते थे। वो पाकिस्तान के मशहूर कमेंटेटर्स में से एक थे और अब एक बार फिर माइक थामें नजर आ सकते हैं।
रमीज राजा को कमेंट्री करने से नहीं रोका जाएगा - नजम सेठी
नजम सेठी के मुताबिक अगर रमीज राजा को कमेंट्री पैनल में चुना जाता है तो वो उसका विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,'रमीज राजा को किसी भी तरह से रोका नहीं जाएगा। मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। मैं समझ सकता हूं कि मेरी वजह से उनके ऊपर कितना दबाव होगा। रमीज राजा पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और अगर उनका चयन कमेंट्री पैनल में होता है तो इसका विरोध नहीं किया जाएगा। किसी भी हालात में हम ऐसा नहीं करेंगे।'
आपको बता दें कि बाहर निकाले जाने के बाद रमीज राजा ने नजम सेठी के ऊपर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नजम सेठी रात के दो बजे ट्वीट कर रहे हैं कि रमीज राजा को बाहर निकाल दिया गया है। मैंने क्रिकेट खेली है और जब इस तरह के बाहरी लोग ऐसी बातें करते हैं फिर दुख होता है। सिर्फ एक व्यक्ति के लिए पीसीबी के पूरे संविधान को ही बदल दिया गया।