रणजी ट्रॉफी 2018-19 के पांचवें राउंड के तीसरे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। तीसरे दिन मध्यप्रदेश के युवा बल्लेबाज अजय रोहेरा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वो प्रथम श्रेणी के पहले मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहेरा ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 267 रनों की पारी खेली, उन्होंने इस बीच अमोल मजूमदार का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1994 में हरियाणा के खिलाफ 260 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा दिल्ली के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे गौतम गंभीर ने शानदार शतक जड़ा, तो यूपी के लिए सुरेश रैना ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
आइये नज़र डालते हैं तीसरे के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
राजकोट में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 87 रनों से हराया। धर्मेंद्र जडेजा को 11 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह का यह आखिरी मैच था।
पुणे में महाराष्ट्र के 352 रनों के जवाब में मुंबई ने पहली पारी में 273 रन बनाए। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं।
वड़ोदरा में बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यूसुफ पठान को शतकीय पारी और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वलसाड में गुजरात के 367 रनों के जवाब में रेलवे ने अपनी पहली पारी 547-9 के स्कोर पर घोषित की। दूसरी पारी में गुजरात का स्कोर 4-0 हैं।
# एलीट ग्रुप बी:
इंदौर में मध्य प्रदेश ने हैदराबाद को एक पारी और 253 रनों से हराया। अजय रोहेरा को विश्व रिकॉर्ड (267*) पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फिरोजशाह कोटला में आंध्रा के 390 रनों के जवाब में दिल्ली ने 7 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना लिए हैं।अपना आखिरी मैच खेल रहे गौतम गंभीर 112 रन बनाकर आउट हुए।
मोहाली में हिमाचल प्रदेश के 390 रनों के जवाब में पंजाब की पहली पारी 84 रनों पर सिमट गई। फॉलो ऑन खेलते हुए पंजाब का स्कोर 195-8 हैं। युवराज सिंह एक बार फिर फ्लॉप हुए और 9 रन बनाकर आउट हो गए।
चेन्नई में 369 रनों का पीछा करते हुए केरल का स्कोर 27-1 पर हैं। उन्हें अभी भी जीतने के लिए 342 रनों की दरकार हैं।
# एलीट ग्रुप सी:
पोरोविरम में सेना के 184 रनों के जवाब में गोवा ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए। दूसरी पारी में सेना का स्कोर 277-5 हैं।
अगरतला में 162 रनों का पीछा करते हुए त्रिपुरा का स्कोर 104-7 हैं। त्रिपुरा को जीतने के लिए 58 रनों की दरकार हैं, तो हरियाणा को तीन विकेटों की दरकार है।
रांची में झारखंड अपनी दूसरी पारी में 288 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। 259 रनों का पीछा करते हुए ओडिशा ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।
जम्मू में उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 6 विकेट से हराया। दूसरी पारी में यूपी के लिए सुरेश रैना 66 रन बनाकर नाबाद रहे। सौरभ कुमार को मैच में 11 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जयपुर में राजस्थान ने असम को एक पारी और 43 रनों से हराया। अनिकेत चौधरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेट ग्रुप:
पटना में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 317 रनों से हराया। बिहार के लिए आशुतोष अमन ने मैच में 7 विकेट लिए, तो इंद्रजीत कुमार ने 222 रनों की शानदार पारी खेली।
केरल में पुड्डुचेरी के 647-8 के स्कोर के जवाब में सिक्किम अपनी पहली पारी में 247 रनों पर ऑलआउट हो गई। फॉलो ऑन खेलते हुए सिक्किम का स्कोर 105-3 हैं।
देहरादून में मेघालय के 311 रनों के जवाब में उत्तराखंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 491 रन बना लिए हैं। रजत भाटिया और विनीत सैक्सेना ने दोहरा शतक लगाया।
दीमापुर में मणिपुर ने नागालैंड को 7 विकेट से हराया। मयंक राघव को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पढ़िए क्रिकेट जगत की तमाम अहम खबरें