रणजी ट्रॉफी 2018-19, चौथा राउंड: दूसरे दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के चौथे राउंड का आज दूसरा दिन था। दिल्ली के लिए गौतम गंभीर ने 60 रनों की सधी हुई पारी खेली। उत्तर प्रदेश के लिए सुरेश रैना, पंजाब के लिए युवराज सिंह और जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान बुरी तरह से फ्लॉप हुए। इसके अलावा सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव शाह ने शानदार शतक लगाया।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के खेल के राउंड-अप पर:

# एलीट ग्रुप ए:

मैसूर में दूसरे दिन महाराष्ट्र के113 रनों के जवाब में कर्नाटक अपनी पहली पारी में 186 रन ही बना पाए। महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं।

राजकोट में बड़ौदा के खिलाफ दूसरे दिन सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 521 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक बडौ़दा ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए।

रायपुर में दूसरे दिन विदर्भ के खिलाफ छत्तीसगढ़ की पहली पारी 232 रनों पर सिमटी। स्टंप्स के समय विदर्भ ने स्कार 119-3 रहा।

मुंबई में दूसरे दिन मुंबई के 297 रनों के जवाब में गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। ध्रुव रावल अभी भी नाबाद हैं।

# एलीट ग्रुप बी:

दिल्ली में दूसरे दिन दिल्ली के 107 रनों के जवाब में पंजाब ने अपनी पहली पारी में 258 रन बनाए और दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली का स्कोर 106-6 रहा। पंजाब के लिए युवराज सिंह फ्लॉप रहे और वो सिर्फ 24 रन बना पाए। दूसरी तरफ दिल्ली की दूसरी पारी में गौतम गंभीर ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।

हैदराबाद में दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 351 बनाए। स्टंप्स के समय हैदराबाद ने 146-1 का स्कोर बनाया।

तिरुवनंतपुरम में दूसरे दिन केरल के 63 रनों के जवाब में मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 328 रन बनाए। दूसरी पारी में भी केरल का स्कोर 38-4 है।

चेन्नई में दूसरे दिन तमिलनाडु अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गए, जिसके जवाब में बंगाल की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई और दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु का स्कोर 12-1 था।

# एलीट ग्रुप सी:

कटक में ओड़िसा दूसरे दिन त्रिपुरा के 122 रनों के जवाब में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। दिन का खेल समाप्त होने तक त्रिपुरा ने 130-5 का स्कोर बना लिया था।

पोरवोरिम में झारखंड के खिलाफ गोवा ने पहली पारी में 364 रन बनाए। इसके जवाब में झारखंड का स्कोेर 147-2 रहा।

दिल्ली में दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के 95 रनों के जवाब में सेना ने 252 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर अपनी दूसरी पारी में 115-6 के स्कोर पर संघर्ष कर रही है। इरफान पठान गेंद और बल्ले दोनों के साथ विफल रहे, तो परवेज रसूल ने 8 विकेट चटकाने के साथ अर्धशतकीय पारी भी खेली।

कानपूर में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए, जिसके जवाब में उत्तरप्रदेश का स्कोर 146-7 है। सुरेश रैना 33 रन बनाकर आउट हुए।

गवहाटी में दूसरे दिन असम अपनी पहली पारी में 310 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में हरियाणा अपनी पहली पारी में सिर्फ 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और फॉलोऑऩ खेलते हुए टीम की हालत नाजुक है और स्टंप्स तक हरियाणा का स्कोर 78-7 था।

प्लेट ग्रुप:

गोलपारा में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी के स्कोर 105 के जवाब में अपनी पहली पारी 470-4 के स्कोर पर घोषित कर दी। स्टंप्स तक अरूणाचर प्रदेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए।

पटना में बिहार ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 288 रन बनाए, जिसके जवाब में सिक्किम की टीम 81 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में बिहार का स्कोर 150-4 हैं।

कोलकाता में मणिपुर के 211 रनों के जवाब में मेघायल ने 326 रन बनाए। दूसरी पारी में मणिपुर का स्कोर 125-8 हैं।

पुडुचेरी में मिजोरम और पुडुचेरी के बीच बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links