रणजी ट्रॉफी 2018-19 के आठवें राउंड का दूसरा दिन था। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह का खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा और वो बुरी तरह फ्लॉप हुए। जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान ने शानदार गेंदबाजी की, तो बड़ौदा के लिए क्रणाल पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया। हालांकि मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए।
आठवें राउंड के दूसरे दिन हुए सभी मैचों का विवरण इस प्रकार है:
एलीट ग्रुप ए:
महाराष्ट्र के 230 रनों के जवाब में गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 414 रन बना लिए हैं। कप्तान प्रियांक पंचाल ने 141 रनों की शानदार पारी खेली।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ कर्नाटक ने पहली पारी में 418 रन बनाए। इसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 121-3 का स्कोर बना लिया था।
रेलवे के खिलाफ बड़ौदा अपनी पहली पारी में 313 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। रेलवे भी अपनी पहली पारी में 200 रनों पर सिमट गए और दूसरे दिन के खेल के बाद बड़ौदा ने 2 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए थे। बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
मुंबई के खिलाफ विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए थे। श्रेयस अय्यर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
एलीट ग्रुप बी:
बंगाल के खिलाफ दिल्ली के 240 रनों के जवाब में बंगाल की पहली पारी 220 रनों पर सिमट गई। दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए, जिसके जवाब में दूसरे दिन के खेल के बाद आंध्रा ने 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं।
हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में मध्यप्रदेश ने 265 रन बनाए, जिसके जवाब में हिमाचल की पहली पारी सिर्फ 127 रनों पर ही सिमट गई। एमपी ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं।
केरल के121 रनों के जवाब में पंजाब की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में केरल ने 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। पंजाब के लिए दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह फ्लॉप हुए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए।
एलीट ग्रुप सी:
असम की टीम अपनी दूसरी पारी में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। चौथी पारी में 230 रनों का पीछे करते हुए जम्मू की टीम ने 19 के स्कोर तक एक विकेट गंवा दिया। जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।
झारखंड के विरुद्ध पहली पारी में त्रिपुरा ने 259-9 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में झारखंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए लिए थे।
गोवा के 244 रनों के जवाब में राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं। राजस्थान के कप्तान महिपाल लोमरोर शतक से चूक गए।
यूपी ने दूसरे दिन ही हरियाणा को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। यूपी के लिए स्पिनर सौरभ कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए।
ओड़िसा के पहली पारी में बनाए गए 177 रनों के जवाब में सेना ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए थे।
प्लेट ग्रुप:
अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में बनाए 135 रनों के जवाब में खेलते हुए नागालैंड ने पहली पारी में 377-9 के स्कोर अपनी पारी घोषित की। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 98 के स्कोर तक ही 7 विकेट गंवा दिए हैं।
बिहार ने मिजोरम के खिलाफ पहली पारी 440-9 के स्कोर पर घोषित की। इसके जवाब में मिजोरम 77 रनों पर सिमट गए और दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 81 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए हैं।
सिक्किम के 219 के जवाब में मेघायल ने 3 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं। पुनित बिष्ट ने शानदार तिहरा शतक लगाया और वो 301 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पुडुचेरी ने दूसरे दिन ही मणिपुर को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। उनके लिए पंकज सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
Get Cricket News In Hindi Here