रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के तीसरे दिन कुछ टीमों को जीत मिली और कुछ टीमों को पराजय का सामना करना पड़ा। बंगाल ने हैदराबाद को पारी और 303 रन से हराया। दिलचस्प बात यह रही कि बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने पहली पारी में नाबाद 303 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा 64 रन बनाकर खेल रहे हैं।
तीसरे दिन का संक्षिप्त हाल इस प्रकार है:
ग्रुप ए
पंजाब vs गुजरात
गुजरात से मिले 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने चार विकेट पर 87 रन बनाए हैं। उन्हें अभी जीत के लिए 133 रन और चाहिए।
दिल्ली vs विदर्भ
विदर्भ ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 330 रन बनाकर दिल्ली को 347 रन का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए हैं।
बंगाल vs हैदराबाद
बंगाल ने हैदराबाद को एक पारी और 303 रन से हराया। मनोज तिवारी ने बंगाल के लिए पहली पारी में भी नाबाद 303 रन बनाए थे।
ग्रुप बी
बड़ौदा vs हिमाचल प्रदेश
पहली पारी में हिमाचल ने 496 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा ने दो विकेट पर 150 रन बनाए।
मुंबई vs उत्तर प्रदेश
इस मैच में पहली पारी में मुंबई ने पांच विकेट पर 353 रन बनाए हैं। वे अभी यूपी से 272 रन पीछे हैं। सरफराज अहमद ने नाबाद 132 रन बनाए।
सौराष्ट्र vs मध्य प्रदेश
दूसरी पारी में खेलते हुए सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 165 रन बनाकर 229 रन की कुल बढ़त बना ली है। चेतेश्वर पुजारा 64 रन बनाकर खेल रहे हैं
ग्रुप सी
उत्तराखंड vs झारखण्ड
झारखण्ड ने उत्तराखंड से मिले 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 76 रन बनाए हैं, उन्हें जीत के लिए अभी 127 रन चाहिए।
ओडिसा vs जम्मू-कश्मीर
इस मैच में ओडिसा ने जम्मू-कश्मीर को 204 रन का लक्ष्य दिया जिसे जम्मू-कश्मीर ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हरियाणा vs सेना
इस मुकाबले में सेना ने हरियाणा से मिले 213 रन के लक्ष्य को 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
त्रिपुरा vs छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ ने त्रिपुरा को एक पारी तथा 28 रन से हरा दिया।
असम vs महाराष्ट्र
महाराष्ट्र से मिले 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने बिना विकेट गंवाए 12 रन बनाए हैं। उन्हें अभी 285 रन और चाहिए।
प्लेट ग्रुप
चंडीगढ़ vs गोवा
दूसरी पारी में खेलते हुए गोवा ने 2 विकेट पर 87 रन बनाए। उन्हें पारी से हार टालने के लिए अभी 242 रन चाहिए।
नागालैंड vs बिहार
इस मैच में बिहार की स्थिति मजबूत है। नागालैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 76 रन बनाए हैं तथा पारी से हार टालने के लिए उन्हें अभी 267 रन चाहिए।
पांडिचेरी vs अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश को 296 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। अरुणाचल की टीम 369 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन बनाकर आउट हो गई।
मिजोरम vs सिक्किम
मिजोरम ने सिक्किम को 78 रन से हरा दिया।