रणजी ट्रॉफी 2019-20, क्वार्टरफाइनल: तीसरे दिन के खेल का राउंड अप

Photo - Sportstar
Photo - Sportstar

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन गुजरात ने गोवा और सौराष्ट्र ने आंध्रा के खिलाफ पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। कर्नाटक के खिलाफ जम्मू और कश्मीर पहली पारी के बढ़त लेने के प्रयास में है, वहीं बंगाल ने ओडिशा के खिलाफ पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

आइए नजर डालते हैं तीसरे दिन के खेल के राउंड अप पर:

गुजरात vs गोवा

वलसाड में खेले जा रहे मैच में गुजरात के 602 रनों के जवाब में तीसरे दिन गोवा की पहली पारी सिर्फ 173 रनों पर सिमट गई और गुजरात ने पहली पारी में 429 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। गुजरात की तरफ से चिंतन गजा ने पांच और पहली पारी में शतक लगाने वाले रूश कलारिया ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में गुजरात ने स्टंप्स तक समित गोहेल के नाबाद 70 रनों की मदद से 158/1 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 587 रनों की हो गई है।

बंगाल vs ओडिशा

कटक में खेले जा रहे मैच में बंगाल के 332 के जवाब में ओडिशा की टीम 250 रन बनाकर ऑल आउट हुई।बंगाल को पहली पारी में 82 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई और तीसरे दिन स्टंप्स तक उन्होंने 79/2 का स्कोर बनाकर बढ़त को 161 तक पहुंचा दिया था। पहली पारी में बंगाल की तरफ से इशान पोरेल, नीलकंठ दास और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें - रणजी ट्रॉफी 2019-20, क्वार्टरफाइनल: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप

कर्नाटक vs जम्मू-कश्मीर

जम्मू में खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन बारिश ने राहत दी और कर्नाटक की टीम पहली पारी में 206 रन बनाकर ऑल आउट हुई। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाये, वहीं परवेज़ रसूल, आकिब नबी और मुजतबा युसूफ ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में स्टंप्स तक जम्मू और कश्मीर ने 88/2 का स्कोर बना लिया था और वह पहली पारी में अभी 118 रन पीछे हैं।

सौराष्ट्र vs आंध्रा

ओंगोल में खेले जा रहे मैच में सौराष्ट्र के 419 के जवाब में आंध्रा की टीम सिर्फ 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जयदेव उनादकट ने चार और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने तीन विकेट लिए। पहली पारी में 283 रनों की बढ़त लेने के बाद सौराष्ट्र ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 93/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 376 रनों की हो गई थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications