रणजी ट्रॉफी 2019-20, क्वार्टरफाइनल: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप

P hoto: Sportstar
P hoto: Sportstar

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन गुजरात ने गोवा के खिलाफ 600 से ऊपर का स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, वहीं आंध्रा के खिलाफ सौराष्ट्र ने भी मजबूत स्कोर बनाया। बंगाल और ओडिशा के बीच पहली पारी के बढ़त के लिए रोमांचक मुकाबला होगा, वहीं कर्नाटक-जम्मू कश्मीर मैच में दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। गुजरात के रूश कलारिया और सौराष्ट्र के चिराग जानी ने शानदार शतकीय पारियां खेली।

Ad

आइए नजर डालते हैं दूसरे दिन के खेल के राउंड अप पर:

गुजरात vs गोवा

वलसाड में खेले जा रहे मैच में गुजरात ने पहली पारी में 602/8 का विशाल स्कोर बनाया। पहले दिन के स्कोर 330/4 से आगे खेलते हुए गुजरात को रूश कलारिया (118*) और अक्षर पटेल (80) ने 600 के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया। चिंतन गजा ने भी 56 रनों का योगदान दिया। गुजरात के विशाल स्कोर के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय गोवा का स्कोर 46/2 था और वह भी भी पहली पारी में 556 रन पीछे हैं।

बंगाल vs ओडिशा

कटक में खेले जा रहे मैच में पहले दिन के स्कोर 308/6 से आगे खेलते हुए बंगाल की पहली पारी 332 रनों पर सिमट गई। अनुस्तुप मजूमदार ने 157 रनों का योगदान दिया, वहीं ओडिशा की तरफ से बसंत मोहंती ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में ओडिशा ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक देबाशीष सामंतरे (68) और शांतनु मिश्रा (62) के अर्धशतकों की मदद से 151/4 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में अभी वह 181 रन पीछे हैं।

यह भी पढ़ें - रणजी ट्रॉफी 2019-20, क्वार्टरफाइनल: पहले दिन के खेल का राउंड अप

कर्नाटक vs जम्मू-कश्मीर

जम्मू में खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। पहले दिन भी सिर्फ 6 ओवरों का ही खेल हो पाया था और कर्नाटक ने 14/2 का स्कोर बनाया था।

सौराष्ट्र vs आंध्रा

ओंगोल में खेले जा रहे मैच में पहले दिन के स्कोर 226/6 से आगे खेलते हुए सौराष्ट्र ने चिराग जानी (121) के शानदार शतक और प्रेरक मांकड़ के 80 रनों की मदद से 419 रन बनाये, जिसके जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक आंध्रा ने 40/2 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में अभी वह 379 रन पीछे हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications