रणजी ट्रॉफी 2019-20 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के चौथे दिन गुजरात ने गोवा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सौराष्ट्र ने आंध्रा के खिलाफ अपनी बढ़त को 600 के पार पहुंचा दिया है, वहीं ओडिशा के खिलाफ बंगाल की बढ़त भी 450 के करीब पहुंच गई है। जम्मू और कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक ने पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
आइए नजर डालते हैं चौथे दिन के खेल के राउंड अप पर:
गुजरात vs गोवा
वलसाड में खेले गए मैच में गुजरात ने गोवा को 464 रनों के विशाल अंतर से हराया। गुजरात ने अपनी दूसरी पारी 199/6 के स्कोर पर घोषित की और गोवा को जीत के लिए 629 रनों का असम्भव लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में गोवा की टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिद्धार्थ देसाई ने पांच और अर्जन नागवासवाला ने चार विकेट लिए। पहली पारी में शतक लगाने वाले रूश कलारिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बंगाल vs ओडिशा
कटक में खेले जा रहे मैच में बंगाल ने चौथे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 361/7 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 443 रनों की हो गई है। श्रीवत्स गोस्वामी ने 78 और अभिषेक रमन ने 67 रन बनाये, वहीं शाहबाज़ अहमद 52 रन बनाकर नाबाद हैं।
यह भी पढ़ें - रणजी ट्रॉफी 2019-20, क्वार्टरफाइनल: तीसरे दिन के खेल का राउंड अप
कर्नाटक vs जम्मू-कश्मीर
जम्मू में खेले जा रहे मैच में चौथे दिन कर्नाटक के 206 के जवाब में जम्मू और कश्मीर 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कर्नाटक की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और इसी वजह से उनकी टीम को 14 रनों की बढ़त मिली। चौथे दिन स्टंप्स तक कर्नाटक ने दूसरी पारी में कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ के नाबाद 75 और रविकुमार समर्थ के 74 की बदौलत का 245/4 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 259 रनों की हो गई है।
सौराष्ट्र vs आंध्रा
ओंगोल में खेले जा रहे मैच में चौथे दिन स्टंप्स तक सौराष्ट्र ने 375/9 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 658 रनों की हो गई है। दूसरी पारी में प्रेरक मांकड़ ने 85, धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 60 और अवि बरोट ने 54 रनों का योगदान दिया। आंध्रा की तरफ से दूसरी पारी में ज्योति साईं कृष्णा ने अभी तक सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं।