रणजी ट्रॉफी 2019-20 : टीमों द्वारा बनाए गए 10 सबसे बड़े स्कोर

चिन्नास्वामी स्टेडियम
चिन्नास्वामी स्टेडियम

रणजी ट्रॉफी 2019-20 का सीजन समाप्त हो चुका है। सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया। जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी। इस सीजन कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस सीजन हमें रणजी ट्रॉफी में कई बड़े हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ और बंगाल समेत कई टीमों ने बड़े-बड़े स्कोर बनाए। हाई स्कोरिंग मैचों की अगर बात करें तो ज्यादातर टीमों ने अपनी पारी घोषित की। इस लिस्ट में प्लेट ग्रुप की भी कई टीमों के नाम हैं। वहीं इस सीजन की चैंपियन सौराष्ट्र का नाम टॉप 10 लिस्ट में ना होना काफी चौंकाने वाला है। सौराष्ट्र की टीम 13वें पायदान पर है, जिसने कर्नाटक के खिलाफ 7 विकेट पर 581 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी 2019-20 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

आइए जानते हैं कि इस सीजन किन-किन टीमों ने सबसे बड़े स्कोर बनाए।

1.उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई ने 7 विकेट पर 688 रन बनाकर पारी घोषित की।

2.मणिपुर के खिलाफ चंडीगढ़ ने 8 विकेट पर 672 रन बनाकर पारी घोषित की।

3.मिजोरम के खिलाफ मेघालय ने 4 विकेट पर 662 रन बनाकर पारी घोषित की।

4.हैदराबाद के खिलाफ बंगाल ने 7 विकेट पर 635 रन बनाकर पारी घोषित की।

5.नागालैंड के खिलाफ पुद्दुचेरी ने 8 विकेट पर 625 रन बनाकर पारी घोषित की।

6.मुंबई के खिलाफ उत्तर प्रदेश ने 8 विकेट पर 525 रन बनाकर पारी घोषित की।

7.दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 623 रन बनाया।

8.मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 9 विकेट पर 620 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की।

9.गुजरात ने गोवा के खिलाफ 8 विकेट पर 602 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की।

10.गोवा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट पर 589 रन बनाकर पारी घोषित की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता