रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस साल के सीजन का पहला राउंड आज समाप्त हो गया। चौथे दिन के खेल में चेतेश्वर पुजारा की धुआंधार पारी अहम रही। अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश धुल ने लगातार दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली।
चौथे दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है:
ग्रुप A
गुजरात vs मध्य प्रदेश
एमपी से मिले 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम दूसरी पारी में 88 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह एमपी ने 106 रन से मैच जीत लिया।
केरल vs मेघालय
केरल ने एक पारी और 166 रनों से मैच जीत लिया।
ग्रुप B
हैदराबाद vs चंडीगढ़
दूसरी पारी में खेलते हुए चंडीगढ़ की टीम 183 रनों के स्कोर पर आउट हो गई और हैदराबाद ने 217 रन से मैच जीत लिया। हैदराबाद के रवि तेजा ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।
बंगाल vs बड़ौदा
बड़ौदा से मिले 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने 6 विकेट पर 350 रन बनाकर मैच जीत लिया
ग्रुप C
जम्मू एंड कश्मीर vs पांडिचेरी
पांडिचेरी से मिले 42 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 45 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
कर्नाटक vs रेलवे
कर्नाटक और रेलवे के बीच मुकाबला ड्रॉ समाप्त हो गया।
ग्रुप D
सौराष्ट्र vs मुंबई
फॉलोऑन खेलते हुए सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 372 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। पुजारा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंद में 91 रन बनाए।
ओडिसा vs गोवा
ओडिसा ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 239 रन बनाए। मुकाबला ड्रॉ समाप्त हो गया।
ग्रुप E
आंध्रा vs राजस्थान
राजस्थान ने मुकाबले में 158 रनों से जीत दर्ज की। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते आंध्रा की टीम 209 रन बनाकर आउट हो गई।
सेना vs उत्तराखंड
उत्तराखंड ने सेना को 9 विकेट से हरा दिया। 133 रनों के लक्ष्य को उत्तराखंड ने 1 विकेट पर हासिल कर लिया।
ग्रुप F
हरियाणा vs त्रिपुरा
दूसरी पारी में हरियाणा ने 1 विकेट पर 81 रनों का स्कोर हासिल किया। मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया।
पंजाब vs हिमाचल प्रदेश
हिमाचल ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 402 रन बनाए। पंजाब को दूसरी बार खेलने का मौका नहीं मिला। मैच ड्रॉ समाप्त हो गया।
ग्रुप G
महाराष्ट्र vs असम
फॉलोऑन खेलते हुए असम ने 160 रन बनाए। महाराष्ट्र ने एक पारी और 7 रनों से मैच जीत लिया।
विदर्भ vs उत्तर प्रदेश
विदर्भ और उत्तर प्रदेश का मैच ड्रॉ हो गया। यूपी ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 280 रन बनाए।
ग्रुप H
दिल्ली vs तमिलनाडु
दिल्ली ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 228 रन बनाए। यश धुल ने मैच का दूसरा शतक जमाते हुए नाबाद 113 रन बनाए। ध्रुव शोरी ने भी नाबाद 107 रन बनाए।
झारखण्ड vs छत्तीसगढ़
दूसरी पारी में 2 विकेट पर 129 रन बनाकर छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।
प्लेट ग्रुप
बिहार vs मिजोरम
फॉलोऑन खेलते हुए मिजोरम ने 4 विकेट पर 199 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा।
नागालैंड vs सिक्किम
नागालैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 175 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
मणिपुर vs अरुणाचल प्रदेश
दूसरी पारी में अरुणाचल की टीम 152 रन पर आउट हो गई। मणिपुर ने एक पारी और 25 रन से मैच जीत लिया।