रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम की हार, तेंदुलकर हुए फ्लॉप, प्रमुख बल्लेबाज का जबरदस्त शतक 

रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए
रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए

Ranji Trophy 2022-23 के सातवें और आखिरी राउंड के चौथे दिन रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सौराष्ट्र को हार का मुंह देखना पड़ा। गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला खामोश रहा और उन्होंने दूसरी पारी में महज 13 रन बनाये। वहीं, अभिमन्यु ईस्वरन शतक जड़ने में सफल रहे।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड के चौथे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

हरियाणा के खिलाफ उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 269 रन बनाये। हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी 168/7 के स्कोर पर घोषित कर दी और 133 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उत्तराखंड ने 5 विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे। मुकाबला के ड्रॉ रहने के बावजूद उत्तराखंड ने अगले दौर में जगह बना ली है।

फॉलोऑन खेलते हुए बंगाल ने 276 रन बनाये। अभिमन्यु ईस्वरन ने शानदार जड़ा और 101 रन बनाये। जीत के लिए मिले 112 रनों के लक्ष्य को ओडिशा ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हार के बावजूद बंगाल ने क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है।

उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के मुकाबले में चौथे दिन भी बारिश का प्रभाव देखने को मिला और मुकाबला ड्रॉ रहा। चारों दिन को मिलकर महज 26 ओवर का खेल हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 92/2 का स्कोर बनाया।

एलिट, ग्रुप बी

अंतिम दिन मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 252 रन बनाये। 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 195/6 का स्कोर बना लिया था और मुकाबला ड्रॉ रहा। दिव्यांश सक्सेना ने 62 रनों की पारी खेली।

तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 206 रन ही बना पाई। हार्विक देसाई ने शतक जड़ा। कप्तान रविंद्र जडेजा 25 रन ही बना पाए। हालाँकि, हार के बावजूद सौराष्ट्र की टीम ने क्वार्टर-फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

दिल्ली ने हैदराबाद को 9 विकेट से हराया। हैदराबाद की दूसरी पारी 124 रनों पर सिमट गई, हर्षित राणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए। 47 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

एलिट, ग्रुप सी

सेना के खिलाफ जीत के लिए 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पारी 135 रनों पर ही सिमट गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा। सेना के लिए पूनम पानिया और पुलकित नारंग ने पांच-पांच विकेट चटकाए।

फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में गोवा ने 223 रन बनाये। इशान गाडेकर ने सर्वाधिक 59 रन बनाये। जीत के लिए मिले 52 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ ने जीत दर्ज की।

पुडुचेरी और केरल के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में पुडुचेरी ने 279/5 का स्कोर बनाया। जय पांडे ने नाबाद 102 रन बनाये।

एलिट, ग्रुप डी

त्रिपुरा के 362 के जवाब में मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 331 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा। एमपी के लिए कुमार कार्तिकेय ने 61 रनों की पारी खेली। त्रिपुरा के लिए राणा दत्ता ने पांच विकेट लिए। मध्य प्रदेश ने अगले चरण में जगह बना ली है।

पंजाब और विदर्भ के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। चारों दिन को मिलाकर महज 86 ओवर का खेल हुआ जिसमें एक भी पारी पूरी नहीं हो पाई। अंतिम दिन विदर्भ का स्कोर 273/6 रहा, अथर्व तैडे 112 रन बनाकर नाबाद थे। अपने ग्रुप में दूसरा स्थान पाने वाली पंजाब ने भी क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है।

जम्मू और कश्मीर - चंडीगढ़ मैच में चौथे दिन भी खेल नहीं हुआ और मुकाबला ड्रॉ रहा।

प्लेट ग्रुप फाइनल

मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाये और बिहार ने 209 रनों की बढ़त प्राप्त की। अपनी दूसरी पारी बिहार ने 156/6 का स्कोर बनाया बना लिया था और बढ़त 365 रनों की हो गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications