Ranji Trophy 2023-24 के पहले राउंड में कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन कर्नाटक के देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) दोहरा शतक लगाने से चूक गए। सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) शतक लगाकर नाबाद हैं। उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 92 रनों का योगदान दिया। वहीं, गुजरात के लिए रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भी 4 विकेट झटके।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
झारखंड के पहली पारी के 142 के जवाब में सौराष्ट्र ने 406/4 का स्कोर बनाया। दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा 157 रन बनाकर नाबाद थे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए अर्पित वसावडा (68) के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। हार्विक देसाई ने भी 85 रन बनाये।
मणिपुर के पहली पारी के स्कोर 137 के जवाब में महाराष्ट्र ने 320 का स्कोर बनाया, जिसमें अंकित बावने के 153 और कप्तान केदार जाधव के 56 रन शामिल रहे। दूसरी पारी में मणिपुर ने 85/4 का स्कोर बना लिया था।
हरियाणा और राजस्थान के बीच दूसरे दिन का भी खेल खराब रोशनी के कारण नहीं हुआ।
सर्विसेज ने अपनी पहली पारी में 241 का स्कोर बनाया, जिसमें विदर्भ के उमेश यादव और आदित्य ठाकरे ने 3-3 विकेट लिए। जवाबी पारी में विदर्भ ने 191/8 का स्कोर बना लिया था और अभी भी 50 रन पीछे थी।
एलिट, ग्रुप बी
बंगाल ने अपनी पहली पारी में 409 का स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन अभिषेक पोरेल के 70 रन शामिल रहे। जवाबी पारी में आंध्रा ने 119/3 का स्कोर बना लिया था।
मुंबई ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाये, जिसमें वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट झटके। जवाब में बिहार ने 89/6 का स्कोर बना लिया था। मोहित अवस्थी ने 4 विकेट लिए।
छत्तीसगढ़ ने 327 का स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन शशांक सिंह ने 82 रनों की पारी खेली। जवाब में असम ने 87/4 का स्कोर बना लिया था। कप्तान रियान पराग सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए।
उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 302 का स्कोर बनाया, जिसमें रिंकू सिंह के 92 और ध्रुव जुरेल के 63 रन शामिल रहे। जवाब में केरल ने विष्णु विनोद की 74 रनों की पारी की बदौलत 220/6 का स्कोर बना लिया था। श्रेयस गोपाल 36 रन बनाकर नाबाद थे।
एलिट, ग्रुप सी
गुजरात के स्कोर 236 के जवाब में तमिलनाडु ने 250 का स्कोर बनाया, जिसमें मोहम्मद मोहम्मद के 85 और संदीप वारियर के 38 रन शामिल रहे, दोनों ने नौवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रवि बिश्नोई ने 4 विकेट अपने नाम किये। दूसरी पारी में गुजरात ने 38/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें वारियर ने तीनों ही विकेट लिए।
चंडीगढ़ के 96 के जवाब में रेलवे ने 313/4 का स्कोर बनाया, जिसमें विवेक सिंह के 114, मोहम्मद सैफ के नाबाद 58 और शिवम चौधरी के 53 रन शामिल रहे।
पंजाब की पहली पारी के 152 के जवाब में कर्नाटक ने 461/6 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 309 रनों की हो गई थी। देवदत्त पडीक्कल ने 193 और मनीष पांडे ने 118 रनों की पारी खेली, दोनों के बीच 234 रनों की साझेदारी हुई। श्रीनिवास शरथ 55 रन बनाकर नाबाद थे। अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले।
त्रिपुरा ने पहली पारी में 484 का स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन कप्तान रिद्धिमान साहा के 97 और गणेश सतीश के 73 रन शामिल रहे। जवाब में गोवा ने 53/4 का स्कोर बना लिया था।
एलिट, ग्रुप डी
मध्य प्रदेश की पहली पारी 323 के स्कोर पर सिमटी, दूसरे दिन सारांश जैन शतक जड़ने में कामयाब रहे। जवाबी पारी में उत्तराखंड ने 170/6 का स्कोर बना लिया था, जिसमें दीक्षाँशु नेगी 44 रन बनाकर नाबाद थे।
जम्मू एंड कश्मीर के 100 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 109/1 का स्कोर बना लिया था। प्रशांत चोपड़ा 48 रन बनाकर नाबाद थे। खराब रोशनी के कारण केवल कुछ ही ओवरों का खेल हुआ।
बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 351 का स्कोर बनाया, दूसरे दिन मितेश पटेल शतक बनाने में कामयाब रहे। जवाबी पारी में ओडिशा 178 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बड़ौदा ने 43/1 का स्कोर बना लिया था।
दिल्ली की पारी 148 के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें गौरव यादव ने 7 विकेट झटके। जवाब में पांडिचेरी ने 113/2 का स्कोर बना लिया था।
प्लेट ग्रुप
हैदराबाद के स्कोर 474/5 के जवाब में नागालैंड की पहली पारी 153 पर ऑलआउट गई। फॉलोऑन खेलते हुए भी नागालैंड कुछ खास नहीं कर पाई और दूसरी पारी में 127 पर सिमट गई। इस तरह हैदराबाद ने एक पारी और 194 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में तनय त्यागराजन ने 8 विकेट झटके।
अरुणाचल प्रदेश के 94 के जवाब में मेघालय ने अपनी पहली पारी 504/9 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें कप्तान किशन लिंग्दोह के 268 और राम गुरुंग के 132 शामिल रहे। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 57/2 का स्कोर बना लिया था।
सिक्किम ने अपनी पहली पारी 442/9 के स्कोर पर घोषित की, दूसरे दिन सुमित सिंह ने शतक जड़ा और 100 रन बनाये। जवाब में मिजोरम ने 106/5 का स्कोर बना लिया था। अग्नि चोपड़ा 77 रन बनाकर नाबाद थे।