Ranji Trophy 2023-24 के पहले राउंड में कुल मिलाकर 19 मैचों की शुरुआत हुई, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। तीसरे दिन सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली और दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे। मुंबई के शिवम दुबे ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। वहीं, पंजाब के प्रभसिमरण सिंह ने भी शतकीय पारी खेली।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
झारखंड के पहली पारी के 142 के जवाब में सौराष्ट्र ने 578/4 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की, जिसमें तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने 243 और प्रेरक मांकड़ ने 104 रनों की नाबाद पारियां खेली। दूसरी पारी में झारखंड ने 140/2 का स्कोर बना लिया था, कुमार देवब्रत ने नाबाद 74 रन बनाये।
मणिपुर टीम दूसरी पारी में 114 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और महाराष्ट्र ने एक पारी व 69 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
राजस्थान के खिलाफ हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 100/6 का स्कोर बनाया। आज का खेल भी खराब रोशनी से प्रभावित रहा।
विदर्भ ने पहली पारी में 219 का स्कोर बनाया और सर्विसेज को 22 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में सर्विसेज ने 155 का स्कोर बनाया और 178 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए विदर्भ ने 45/0 का स्कोर बना लिया था।
एलिट, ग्रुप बी
बंगाल के 409 के जवाब में तीसरे दिन आंध्रा ने 339/6 का स्कोर बनाया, जिसमें रिकी भुई के नाबाद 107 रन शामिल रहे। वहीं, कप्तान हनुमा विहारी ने भी अर्धशतक जड़ा।
मुंबई के 251 के जवाब में बिहार 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसमें मोहित अवस्थी ने 6 विकेट लिए। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में बिहार ने 91/6 का स्कोर बना लिया था। शिवम दुबे ने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके।
छत्तीसगढ़ के 327 के जवाब में असम की पहली पारी 159 पर ढेर हो गई और फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में असम ने कप्तान रियान पराग के नाबाद 82 रनों की मदद से 171/5 का स्कोर बना लिया था और 3 रनों की लीड हासिल की।
तीसरे दिन केरल की पहली पारी 243 पर सिमट गई, जिसमें अंकित राजपूत ने 5 विकेट झटके। अपनी दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश ने 219/1 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 278 रनों की हो गई थी। कप्तान आर्यन जुयाल 115 और प्रियम गर्ग 49 रन बनाकर नाबाद थे।
एलिट, ग्रुप सी
गुजरात ने दूसरी पारी में 312 का स्कोर बनाया, जिसमें उमंग कुमार 89 और रिपल पटेल ने 81 रनों का योगदान दिया। 299 के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने 32/2 का स्कोर बना लिया था।
चंडीगढ़ बनाम रेलवे मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण संभव नहीं हो पाया।
कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 514/8 के स्कोर पर घोषित की, तीसरे दिन श्रीनिवास शरथ 76 रन बनाकर आउट हुए। अपनी दूसरी पारी में पंजाब ने 238/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें प्रभसिमरण सिंह ने 100 और अभिषेक शर्मा ने 91 रनों की पारी खेली।
गोवा की पहली पारी 135 पर सिमट गई। त्रिपुरा ने दूसरी पारी में 151/5 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 501 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में गोवा ने 48/3 का स्कोर बना लिया था।
एलिट, ग्रुप डी
उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 192 का स्कोर बनाया, जिसमें कुमार कार्तिकेय के 4 विकेट शामिल रहे। मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी 243/3 के स्कोर पर घोषित की, वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाये। 375 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने 7/1 का स्कोर बना लिया था।
जम्मू एंड कश्मीर के 100 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 120/1 का स्कोर बना लिया था। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन चार ओवर के अंदर ही खेल को रोकना पड़ा।
बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी 258/4 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें शाश्वत रावत के 102 रन शामिल रहे। 432 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा ने 103/1 का स्कोर बना लिया था।
पांडिचेरी ने अपनी पहली पारी में 244 का स्कोर बनाया और दिल्ली पर बढ़त बनाई। अपनी दूसरी पारी में दिल्ली ने 126/8 का स्कोर बना लिया था।
प्लेट ग्रुप
अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी 238 पर सिमट गई। इस तरह मेघालय ने एक पारी और 172 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
मिजोरम टीम अपनी पहली पारी में 214 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई और सिक्किम ने फॉलोऑन दिया। फॉलोऑन खेलते हुए मिजोरम ने 237/6 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 9 रनों की हो गई थी।