चेतेश्वर पुजारा का तूफानी शतक, भारतीय टीम से ड्रॉप किये बल्लेबाज ने लगाया दोहरा शतक, शार्दुल ठाकुर ने लिए मैच में 10 विकेट

चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन फॉर्म में हैं
चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन फॉर्म में हैं

Ranji Trophy 2023-24 के सातवें और आखिरी राउंड के दूसरे दिन भी काफी रोमांच देखने को मिला। आज सिर्फ एक मुकाबले के नतीजा निकला और मुंबई ने जीत दर्ज की, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे, इस तरह मुकाबले में उनके नाम 10 विकेट रहे। सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से एक और शतक आया। वहीं, बंगाल के अभिमन्यु ईस्वरन ने नाबाद दोहरा शतक बनाया। इसके अलावा कर्नाटक के मनीष पांडे और तमिलनाडु के विजय शंकर ने भी शतक बनाये।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

झारखंड के 188 के जवाब में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 210 का स्कोर बनाया, जिसमें सलमान खान ने सबसे ज्यादा 52 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में झारखंड ने 171/5 का स्कोर बना लिया था।

मणिपुर के पहली पारी के स्कोर 142 के जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पारी 529/6 के स्कोर पर घोषित की। सौराष्ट्र की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाये, जिसमें चेतेश्वर पुजारा (108) का नाम भी शामिल है। अपनी दूसरी पारी में मणिपुर ने 55/3 का स्कोर बनाया।

महाराष्ट्र की पहली पारी के स्कोर 225 के जवाब में सर्विसेज ने 217/4 का स्कोर बना लिया था।

विदर्भ ने पहली पारी में 423 का स्कोर बनाया, आदित्य सरवटे शतक से चूक गए और 99 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी में हरियाणा ने 198/4 का स्कोर बना लिया था, जिसमें निशांत सिंधु 115 रन बनाकर नाबाद थे।

एलिट, ग्रुप बी

बिहार के 95 के जवाब में बंगाल ने अपनी पहली पारी 411/5 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में बिहार ने 32/1 का स्कोर बना लिया था।

आंध्रा की पहली पारी 272 पर सिमटी, जिसमें कप्तान रिकी भुई शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, बेसिल थम्पी ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी में केरल ने 258/3 का स्कोर बना लिया था। सचिन बेबी 87 और अक्षय चंद्रन 57 रन बनाकर नाबाद थे।

असम को मुंबई के खिलाफ एक पारी और 80 रनों से शिकस्त सहनी पड़ी। असम की पहली पारी के स्कोर 84 के जवाब में मुंबई ने 272 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में असम 108 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। मुंबई के शार्दुल ठाकुर (6/21 और 4/31) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 414 का स्कोर बनाया, पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज संजीत देसाई ने दोहरा शतक बनाया और 202 रन बनाये। वहीं, कप्तान अमनदीप खरे भी शतक बनाने में कामयाब रहे। सौरभ कुमार ने पांच विकेट लिये। जवाबी पारी में उत्तर प्रदेश ने 110/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें सौरभ 55 रन बनाकर नाबाद थे।

एलिट, ग्रुप सी

त्रिपुरा के 149 के जवाब में रेलवे ने अपनी पहली पारी में 105 का स्कोर बनाया, जिसमें मणिसंकर मूरासिंह ने पांच विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में त्रिपुरा ने 286/9 का स्कोर बना लिया था।

चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी में 267 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्नाटक ने 268/3 का स्कोर बना लिया था। मनीष पांडे 102 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी 57 रनों की पारी खेली।

पंजाब के खिलाफ तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 435 का स्कोर बनाया। बाबा इंद्रजीत ने 187 और विजय शंकर ने 130 रन बनाये। जवाबी पारी में पंजाब ने 141/4 का स्कोर बना लिया था।

गोवा की पहली पारी 317 पर सिमटी, जिसके जवाब में गुजरात ने 281/5 का स्कोर बना लिया था। प्रियंक पांचाल 150 का स्कोर बनाकर नाबाद थे।

एलिट, ग्रुप डी

मध्य प्रदेश के 200 के जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 242 का स्कोर बनाया, जिसमें अब्दुल समद ने 74 गेंदों में 103 रन बनाये। अपनी दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने 92/1 का स्कोर बना लिया था। यश दुबे 57 रन बनाकर नाबाद थे।

उत्तराखंड की पहली पारी 382 के स्कोर पर सिमटी, जिसके जवाब में बड़ौदा ने 180 का स्कोर बनाया। शाश्वत रावत ने 93 रनों की पारी खेली। अपनी दूसरी पारी में उत्तराखंड ने 29/2 का स्कोर बनाया।

हिमाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 463 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में पांडिचेरी ने 170/7 का स्कोर बना लिया था।

दिल्ली के खिलाफ ओडिशा की पहली पारी 440 पर सिमटी, जिसके जवाब में दिल्ली ने 187/2 का स्कोर बना लिया था। यश ढुल 57 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now