भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के साथ घरेलू टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पुजारा ने झारखंड के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए 356 गेंदों पर 30 चौके की मदद से 243 रन बनाए। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 17वां दोहरा शतक रहा। पुजारा ने इस दोहरे शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास में 17वां दोहरा शतक जड़ा, जिसकी मदद से मार्क राम प्रकाश और हर्बट सटक्लिफ की बराबरी कर ली है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमैन हैं उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 37 दोहरे शतक लगाए। ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर वैली हैमोंड का नाम है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 36 दोहरे शतक लगाए थे। तीसरे नंबर पर पैट्सी हेनड्रेन का नाम है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 22 दोहरे शतक लगाए थे। अब इनके साथ पुजारा चौथे नंबर पर आ गए हैं।
रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला सौराष्ट्र की ओर से जमकर चला। उनके सामने झारखंड की टीम का कोई भी गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आया। पुजारा ने सौराष्ट्र का एक छोर शुरुआत से संभाले रखा। उनकी पारी के दमपर सौराष्ट्र ने पहली पारी 578 रनों का बड़ा स्कोर बनाकर घोषित की। साल 2024 का आगाज जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा ने किया है. उसे देखकर यही लग रहा है कि वह पूरे साल बल्ले से जमकर धमाल मचाएंगे। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले उनका अच्छा प्रदर्शन चयनकर्ताओं की मुश्किल बढ़ा सकता है।