Ranji Trophy 2023-24 में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन चार में से एक मुकाबले का नतीजा निकला। वहीं, कुछ टीमों ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मुंबई के खिलाफ बड़ौदा ने दो बल्लेबाजों के शतक के बावजूद बढ़त का मौका गंवा दिया। इसके अलावा सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा ने अन्य के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बीच अपनी टीम को हार से बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे। मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्रा के हनुमा विहारी ने मुश्किल समय में अच्छी पारी खेली।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन के राउंड अप पर:
पहले क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के 460 के जवाब में दूसरे दिन के स्कोर 98/2 से आगे खेलते हुए कर्नाटक की पहली पारी 286 पर सिमट गई। रविकुमार समर्थ ने 59 रनों की पारी खेली। वहीं, निकिन जोस ने 82 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अन्य कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया, इसी वजह से टीम 300 का स्कोर नहीं पार कर पाई। विदर्भ की तरफ से आदित्य सरवटे और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को दो विकेट मिले। अपनी दूसरी पारी में विदर्भ ने 50/0 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 224 रनों की हो गई थी।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई के 384 के जवाब में बड़ौदा ने 348 का स्कोर बनाया। 127/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए बड़ौदा के लिए दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान विष्णु सोलंकी और शाश्वत रावत ने शतक जड़े। सोलंकी ने 136 और शाश्वत ने 124 रन बनाये। शेष बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए और टीम ने अच्छी स्थिति के बावजूद बढ़त का मौका गंवा दिया। मुंबई के शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। दूसरी पारी खेलते हुए मुंबई ने 21/1 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 57 रनों की हो गई थी।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को एक पारी और 33 रनों के अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौराष्ट्र के पहली पारी के 183 के जवाब में तमिलनाडु ने 338 का स्कोर बनाया और 155 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में सौराष्ट्र का बल्लेबाजी प्रदर्शन खराब रहा और टीम सिर्फ 122 के स्कोर पर ढेर हो गई। चेतेश्वर पुजारा ने 170 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए संघर्ष किया लेकिन हार नहीं टाल पाए। तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर (5/66, 60 और 4/27) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे क्वार्टर फाइनल में में आंध्रा के खिलाफ मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 107 का स्कोर बनाया। हिमांशु मंत्री ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन अन्य कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जीत के लिए 170 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्रा ने 95/4 का स्कोर बना लिया था। हनुमा विहारी 43 रन बनाकर नाबाद थे।