Ranji Trophy Live Streaming Details: भारत के सबसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र की शुरुआत 11 अक्टूबर से होने जा रही है, जो कि अगले साल मार्च के शुरुआत तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें एलीट ग्रुप ए, एलीट ग्रुप बी, एलीट ग्रुप सी और एलीट ग्रुप डी में बांटा गया है।
इन 32 टीमों के नाम इस प्रकार हैं, बड़ौदा, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, मुंबई, ओडिशा, सर्विसेज, त्रिपुरा, आंध्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद (भारत), पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तराखंड, विदर्भ, बंगाल, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, रेलवे, सौराष्ट्र और तमिलनाडु।
ग्रुप स्टेज के दौरान हर टीम 7-7 मैच खेलेगी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत 8 फरवरी से होगी, जो चार अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 17 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाना है।
रणजी ट्रॉफी 2023 का टाइटल मुंबई की टीम ने जीता था। उसने फाइनल मुकाबले में विदर्भ को धूल चटाई थी। रणजी ट्रॉफी 2024/25 के प्लेट राउंड में भी छह टीमें भाग लेंगी। इनमें अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, गोवा, मणिपुर, सिक्किम और मिजोरम की टीमों के नाम शामिल हैं।
प्लेट राउंड भी शुक्रवार, 11 अक्टूबर को शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 23 जनवरी 2025 से खेला जाएगा। टॉप दो टीमों को अगले रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए एलीट ग्रुप में भेजा जाएगा। इसी तरह, चार एलीट ग्रुप मैचों में से निचली दो टीमों को अगले सीजन के लिए प्लेट ग्रुप में भेज दिया जाएगा।
रणजी ट्रॉफी 2024/25 में खेले जाने वाले सभी एलिट और प्लेट राउंड के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
रणजी ट्रॉफी 2024/25 के मैचों का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024/25 के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इस चैनल पर फैंस भारत के प्रसिद्ध घरेलू टूर्नामेंट के मैचों को लाइव देखने का लुत्फ उठा पाएंगे।
रणजी ट्रॉफी 2024/25: भारत में लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
रणजी ट्रॉफी 2024/25 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा फैंस जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उठा सकते हैं।