Ranji Trophy 2024-25 New Rule : रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। इस दौरान भारत की सभी डोमेस्टिक टीमें प्रतिष्ठित टाइटल के लिए एक दूसरे से टक्कर लेंगी। कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जिनके परफॉर्मेंस पर हर किसी की निगाह रहेगी। वहीं इस बार डोमेस्टिक क्रिकेट के इस सबसे बड़े कंपटीशन के लिए कुछ नए नियम भी लागू किए गए हैं।
रिटायर्ड हर्ट को लेकर BCCI ने किया नया नियम लागू
बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में इस बार सबसे बड़ा नियम बल्लेबाजों के रिटायर्ड हर्ट को लेकर लागू किया है। इस नए नियम के मुताबिक अगर कोई भी बल्लेबाज इंजरी के अलावा और किसी कारण से रिटायर होता है तो उसे तुरंत आउट माना जाएगा। बल्लेबाज बीच में तभी रिटायर हो सकता है, जब वो इंजरी का शिकार हो। अगर इसके अलावा वो रिटायर्ड हर्ट होता है तो उसे आउट माना जाएगा और विरोधी टीम के कप्तान को कोई दिक्कत नहीं होने के बावजूद वो उस पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सकेगा। इस नए नियम को रणजी ट्रॉफी के अलावा सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी लागू किया गया है। बीसीसीआई ने यहां तक कहा है कि सुपर ओवर में भी यह नया नियम लागू होगा।
इसके अलावा गेंदबाजों को लेकर भी बड़ा नियम लागू हुआ है। अगर कोई टीम सलाइवा का प्रयोग करती है तो उस गेंद को तुरंत चेंज कर दिया जाएगा और पेनल्टी भी लगाई जाएगी। वहीं एक नियम यह भी है कि अगर बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस करने के बाद रन लेना बंद कर देते हैं और ओवरथ्रो के जरिए उनके क्रॉस करने से पहले बाउंड्री आ जाती है तो सिर्फ 4 ही रन मिलेंगे।
11 अक्टूबर से 26 फरवरी तक चलेगा रणजी ट्रॉफी का सीजन
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें एलीट ग्रुप ए, एलीट ग्रुप बी, एलीट ग्रुप सी और एलीट ग्रुप डी में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के दौरान हर टीम 7-7 मैच खेलेगी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत 8 फरवरी से होगी, जो चार अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 17 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाना है।