Hindi Cricket News: बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट सीजन 2019-20 का शेड्यूल जारी किया

Ankit
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी

बुधवार को बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया। घरेलू क्रिकेट सीजन 2019-20 की शुरुआत इस साल अगस्त में दलीप ट्रॉफी के साथ होगी। इस बार बीसीसीआई ने शेड्यूल में कुछ बदलाव किया है। साल 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नवम्बर-दिसम्बर में जबकि रणजी ट्रॉफी दिसंबर से मार्च तक खेली जाएगी। यह बदलाव आईपीएल ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

Ad

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 8 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक खेली जाएगी। दिसम्बर माह में आईपीएल के ऑक्शन होते हैं, जिसका फायदा घरेलू क्रिकेटर मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके उठा सकते हैं। इसके ठीक बाद रणजी ट्रॉफी खेली जाएगी जो कि 9 दिसम्बर से 13 मार्च तक खेली जाएगी। साल 2004-05 के बाद से पहली बार ऐसा होगा जब रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मार्च में खेला जाएगा।

दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से शुरू होगी और यह आठ सितंबर तक चलेगी। इस दौरान कुल चार मैच खेले जाएंगे। दलीप ट्रॉफी के बाद 24 अगस्त से 25 अक्टूबर तक विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय मैच) के कुल 160 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक देवधर ट्रॉफी (एकदिवसीय मैच) के चार मैच होंगे।

यह भी पढ़ें:अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट

बीसीसीआई द्वारा घोषित शेड्यूल इस प्रकार से है-

दलीप ट्रॉफी- 17 अगस्त 2019 से 8 सितम्बर 2019

विजय हजारे ट्रॉफी- 24 सितम्बर 2019 से 25 अक्टूबर 2019

देवधर ट्रॉफी- 31 अक्टूबर 2019 से 4 नवम्बर 2019

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 8 नवम्बर 2019 से 1 दिसंबर 2019

रणजी ट्रॉफी- 9 दिसंबर 2019 से 12 मार्च 2020

ईरानी ट्रॉफी- 18 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications