इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में खिलाड़ियों के चोटिल होने का क्रम लगातार जारी है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाद अब विजय शंकर भी चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को जबकि विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम के बैक अप खिलाड़ियों में शामिल अम्बाती रायडू को इस बार भी मौका नहीं मिला। वहीं अब उन्होंने इसी वजह से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है।
इससे पहले रायडू के विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद अब आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चुटकी ली है। आइसलैंड क्रिकेट ने अम्बाती रायडू को अपने देश की नागरिकता ऑफर की है। इसके अलावा उन्होंने टि्वटर अकाउंट से नागरिकता लेने के पूरे नियम-कायदों की लिस्ट भी डाली है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आइसलैंडक क्रिकेट बोर्ड ने कितनी गंभीरता से यह ट्वीट किया है।
पोस्ट में लिखा गया है, "अग्रवाल के प्रोफेशनल क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबाती रायडू अपने 3D ग्लास उतार सकते हैं। हमने उनके लिए जो दस्तावेज तैयार किए हैं उन्हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्मा ही चाहिए होगा। हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती। हमें रायडू से जुड़ी बातें पसंद हैं।"
पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में नम्बर चार की समस्या बनी हुई है। निरन्तर कई विकल्पों को आजमाने के बाद भी टीम प्रबंधन इस समस्या से नहीं सुलझ पाया है। रायडू को इस क्रम पर लगातार मौके दिए गए, हालांकि जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन हुआ तो वो उसमें अपनी जगह नहीं बना पाए और अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।